कॉपी जांच में अनियमितता पर सख्त कदम उठायेगा बोर्ड
Advertisement
मूल्यांकन केंद्रों पर परीक्षक कर रहे हैं मोबाइल का प्रयोग
कॉपी जांच में अनियमितता पर सख्त कदम उठायेगा बोर्ड निदेशक के द्वारा दी गयी चेतावनी का भी नहीं दिख रहा असर समस्तीपुर : वार्षिक इंटरमीडिएट परीक्षा 2019 की व्यवहृत उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन जिला मुख्यालय स्थित पांच केंद्रों पर जारी है. इसके लिए बोर्ड ने कई दिशा निर्देश भी जारी किए है. सख्त निर्देश के बाद […]
निदेशक के द्वारा दी गयी चेतावनी का भी नहीं दिख रहा असर
समस्तीपुर : वार्षिक इंटरमीडिएट परीक्षा 2019 की व्यवहृत उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन जिला मुख्यालय स्थित पांच केंद्रों पर जारी है. इसके लिए बोर्ड ने कई दिशा निर्देश भी जारी किए है. सख्त निर्देश के बाद भी केंद्रों पर परीक्षकों के द्वारा धरल्ले से मोबाइल फोन का प्रयोग किया जा रहा है.
वहीं कई केंद्रों पर कुछ खास लोगों का प्रवेश धड़ल्ले से हो रहा है. इससे मूल्यांकन कार्य प्रभावित होने का खतरा उत्पन्न हो गया है. बोर्ड भी मान रही है कि मोबाइल के प्रयोग से महत्वपूर्ण व गोपनीय सूचनाएं बाहर जा सकती हैं. इस पर रोक लगाने के लिए विशेष छापेमारी अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है. समिति के अनुसार मूल्यांकन केंद्रों का विशेष निरीक्षण होगा और इसमें अगर किसी भी केंद्र पर परीक्षक को मोबाइल के साथ पकड़ा गया तो उनकी खैर नहीं है.
बोर्ड ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि मोबाइल या पुर्जा के साथ पकड़े गए परीक्षकों पर कड़ी कार्रवाई होगी. जांच दल ने अगर किसी भी परीक्षक को पकड़ा तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई तो होगी ही साथ ही उनकी नौकरी भी जा सकती है. मंगलवार को जब कुछेक केंद्रों की पड़ताल प्रभात खबर के द्वारा किया गया तो बालिका उच्च विद्यालय घोषलेन मूल्यांकन केंद्र पर अधिकांश परीक्षक मोबाइल का प्रयोग करते हुए पाए गए. निर्देश के बाद भी स्थिति में सुधार नहीं हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement