नीतीश सरकार पर भी जमकर साधा निशाना
Advertisement
भारतवासियों को नहीं चाहिए भाजपा से राष्ट्रभक्ति का प्रमाणपत्र :उपेंद्र कुशवाहा
नीतीश सरकार पर भी जमकर साधा निशाना कहा, सत्ता के लिए कुछ भी कर सकती है भाजपा भारत के सभी लोगों में स्वाभाविक देशभक्ति सरायरंजन : पूर्व केंद्रीय मंत्री सह रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में केंद्र में महागठबंधन की सरकार बनेगी. बिहार के सभी 40 सीटों पर […]
कहा, सत्ता के लिए कुछ भी कर सकती है भाजपा
भारत के सभी लोगों में स्वाभाविक देशभक्ति
सरायरंजन : पूर्व केंद्रीय मंत्री सह रालोसपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में केंद्र में महागठबंधन की सरकार बनेगी. बिहार के सभी 40 सीटों पर महागठबंधन की जीत तय है. शनिवार को प्रखंड के केदार संतरामाश्रय महाविद्यालय सरायरंजन के मैदान में आयोजित उजियारपुर लोकसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि उजियारपुर लोकसभा संसदीय क्षेत्र से रालोसपा की उम्मीदवारी होगी. एनडीए पर गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि सत्ता किसी का जागीर नहीं होता है.
सत्ता का असली हकदार होता है जिसे जनता चुनती है.
कुशवाहा ने कहा कि जवानों को हम सलाम करते हैं और देशभक्त आज देश का एक-एक नागरिक सेना के साथ खड़े हैं. लेकिन भाजपा वाले देशभक्त होने का सर्टिफिकेट बांट रहे हैं. देश के लोगों को भाजपा व आरएसएस जैसे संगठनों से राष्ट्रभक्ति के प्रमाणपत्र की जरूरत नहीं है. यहां के लोग स्वभाव से राष्ट्र के लिए अपना सबकुछ अर्पित करनेवाले होते हैं.
हम सब सर्जिकल स्ट्राइक के लिए साथ हैं. लेकिन भारत सरकार अपने देश की जनता पर ही सर्जिकल स्ट्राइक कर रही है. सत्ता हथियाने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपना रही है. भाजपा के चरित्र को पूरा देश जान गया है. लेकिन, सत्ता में बैठे लोगों से सवाल पूछना जनता का संवैधानिक अधिकार है. यह देशद्रोह नहीं है. इसे कोई नहीं छीन सकता है.
उन्होंने कहा कि पूरे देश में 40 विश्वविद्यालय है, लेकिन उसमें एक भी गरीब सामान्य, पिछड़ा, दलित समाज के प्रोफेसर नहीं हैं, जो है भी उन्हें गरीबों के दर्द से मतलब नहीं है. पूर्व मंत्री ने कहा कि 10 प्रतिशत आरक्षण देकर भारत सरकार देश की जनता को लॉलीपॉप दिखाने का काम किया है. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार दोबारा सत्ता में आयेगी तो जगदेव ठाकुर, कर्पूरी ठाकुर और लालू प्रसाद के सपनों को मटियामेट करेगी. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा कि नीतीश कुमार बिहार के जनता को ठगने का काम किया है.
पूर्व केंद्रीय मंत्री दसई चौधरी ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार शिक्षा, स्वास्थ्य, चौपट कर दिया है. सीतामढ़ी के सांसद राम कुमार शर्मा ने कहा कि बिहार में परिवर्तन के लिए यहां की जनता संकल्पित है. देश में जो सरकार चल रही है नरेंद्र मोदी की वह शहीदों की लाशों पर राजनीति कर रही है और अपना पीठ खुद ठोकने में लगी है.
रालोसपा के वरिष्ठ नेता विनोद चौधरी निषाद, प्रदेश उपाध्यक्ष स्वीटी प्रिया, लाल बाबू महतो, अजीत कुमार चौधरी, रामसेवक सिंह, भूदेव चौधरी, नीतू कुशवाहा, सुनीता शर्मा, संजू प्रिया, हिमांशु पटेल, बीरेन्द्र पप्पू, कमल प्रसाद सिंह, कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष दिवाकर झा, विनोद झा आदि ने कार्यक्रम को संबोधित किया. कार्यक्रम का उद्घाटन अतिथियों ने दीप जलाकर किया. अध्यक्षता प्रखंड रालोसपा अध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने की. संचालन जिलाध्यक्ष अनंत कुशवाहा ने किया. धन्यवाद ज्ञापन रामकरण चौधरी ने किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement