समस्तीपुर : स्थानीय जंक्शन पर बुधवार को आरपीएफ के डाग स्क्वायड टीम ने सघन जांच अभियान चलाया. जंक्शन से गुजरने वाली महत्वपूर्ण ट्रेनों में सुरक्षा व्यवस्था की चप्पे चप्पे की तलाशी ली गयी. शुरुआत दरभंगा से लोकमान्य तिलक टर्मिनल जाने वाली पवन एक्सप्रेस के साथ की गयी. प्लेटफार्म संख्या एक पर जैसे ही पवन एक्सप्रेस का आगमन हुआ.
वैसे ही आरपीएफ के डॉग स्कावयड की ओर से बोगियों की तलाशी की शुरुआत की गयी. जांच की कमान आरपीएफ के पोस्ट प्रभारी मो. आलम अंसारी ने संभाली. जांच की शुरुआत सामान्य कोच से की गयी. इसके बाद स्लीपर बोगियों में जाकर टीम ने जांच की. एसी के बी वन कोच में तलाशी ली गयी. हर एक बर्थ पर जाकर यात्रियों की समान व संदिग्ध वस्तु की तलाशी ली गयी. इस बीच आरपीएफ के हेल्पलाइन संख्या 182 की जानकारी यात्रियों को दी गयी.
किसी भी संदिग्ध परिस्थिति में इसकी तत्काल सूचना आरपीएफ को देने का आदेश दिया गया. मौके पर चंदन कुमार सिंह, विनोद कुमार सिंह, दीपक कुमार, रौशन मिश्रा, विरेंद्र कुमार, अली हसन, राजीव कुमार यादव,राजीव कुमार यादव,पूजा द्विवेदी आदि शामिल थे.