समस्तीपुर : जम्मू काश्मीर के पुलवामा में हुये आंतकी हमले में मोदी सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताते हुये जिला राजद महिला सेल ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला दहन किया़ कार्यक्रम के प्रारंभ में दो मिनट का मौन रखकर पुलवामा हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि दी गयी़ उसके बाद कर्पूरी आश्रम स्थित जिला राजद कार्यालय से प्रतिरोध मार्च निकाला गया़ स्टेडियम गोलंबर के पास पहुंचकर पुतला दहन किया गया़ नेतृत्व जिलाध्यक्ष पिंकी राय कर रहे थे़
वक्ताओं ने कहा कि पुलवामा हमला मोदी सरकार की विफलता का सूचक है़ इस मामले में भाजपा राजनीति कर रही है़ भाजपा ने अपना एक भी चुनावी वाद पूरा नहीं किया है़ राजद जिलाध्यक्ष विनोद राय ने कहा कि खुफिया के द्वारा पूर्व में ही आतंकी हमले की सूचना देने के बाद भी सुरक्षा में बड़ी चूक हुई है़
प्रधानमंत्री को इसकी जिम्मेवारी लेनी चाहिये़ मौके पर मुनेश्वर सिंह, रोशन यादव, महेश राय, सुंदेश्वर राय, रिंकु सिंह, जयशंकर राय, महेश राय, अनीता देवी, उषा देवी, पूनम देवी, ममता देवी, पवित्री देवी, अंजू देवी, नन्नी देवी, भोगिया देवी, मोशरत प्रवीण, गीतांजलि देवी, मंजू देवी, मनीषा कुमारी, शोभा देवी, किरण कुमारी, अब्दुल खालिक आदि मौजूद थे़ इस आशय की जानकारी राजद के जिला प्रवक्ता राकेश कुमार ठाकुर ने दी़