बिथान . बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा-निर्देश के आलोक में बिथान प्रखंड क्षेत्र में 85 वर्ष या उससे अधिक आयु के मतदाताओं के लिए घर से मतदान की विशेष सुविधा दी जा रही है. इस व्यवस्था का उद्देश्य है कि कोई भी बुजुर्ग या असहाय मतदाता मतदान के अधिकार से वंचित न रहे. बिथान के सहायक निर्वाचन निबंधन अधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी आफताब आलम ने जानकारी देते हुए बताया कि आयोग के निर्देशानुसार बिथान प्रखंड के सभी पंचायतों में बीएलओ द्वारा पात्र मतदाताओं के घर-घर जाकर 12-डी फॉर्म का वितरण किया गया है. अब तक प्रखंड क्षेत्र के 5 पात्र मतदाताओं तक यह फॉर्म पहुंचाया गया है. उन्होंने बताया कि जिन मतदाताओं को यह सुविधा दी गई है, उन्हें मतदान केंद्र पर आने की आवश्यकता नहीं होगी. वे अपने घर से ही सुरक्षित तरीके से मतदान कर सकेंगे. इसके लिए निर्वाचन आयोग की ओर से विशेष मतदान दल का गठन किया जायेगा. इसमें मतदान अधिकारी के साथ पुलिस बल की उपस्थिति अनिवार्य रहेगी. इससे मतदान प्रक्रिया पूरी तरह निष्पक्ष, पारदर्शी और भयमुक्त वातावरण में संपन्न हो सकेगी. उन्होंने बताया कि घर से मतदान की प्रक्रिया के दौरान गोपनीयता और स्वच्छ मतदान सुनिश्चित करने के लिए वीडियोग्राफी कराई जायेगी. संबंधित कर्मियों को निर्देश दिया गया है कि मतदान के दौरान किसी भी प्रकार की अनियमितता या पक्षपात न हो. उन्होंने कहा कि आयोग का उद्देश्य लोकतंत्र को मजबूत बनाना है, ताकि हर मतदाता, विशेषकर वृद्ध और असहाय लोग, अपने मताधिकार का प्रयोग सम्मानपूर्वक कर सकें. यह पहल लोकतंत्र की जड़ों को और सशक्त बनायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

