25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अनुकूल को पटना में मिलेगा फ्लैट, मिशन मोदी-2019 के प्रदेश संयोजक ने की घोषणा

समस्तीपुर : भाजपा नेता सह मिशन मोदी-2019 के प्रदेश संयोजक राजीव रंजन कुमार ने अंडर-19 विश्व कप जीत कर देश और राज्य का नाम रोशन करनेवाले समस्तीपुर के अनुकूल राय को सम्मानित करने की घोषणा की है. उन्होंने बताया कि अनुकूल के लौटने के बाद स्थानीय नगर भवन में आयोजित समारोह में अनुकूल को सम्मानित […]

समस्तीपुर : भाजपा नेता सह मिशन मोदी-2019 के प्रदेश संयोजक राजीव रंजन कुमार ने अंडर-19 विश्व कप जीत कर देश और राज्य का नाम रोशन करनेवाले समस्तीपुर के अनुकूल राय को सम्मानित करने की घोषणा की है. उन्होंने बताया कि अनुकूल के लौटने के बाद स्थानीय नगर भवन में आयोजित समारोह में अनुकूल को सम्मानित किया जायेगा. साथ ही उनकी कंपनी बिहार होम डेवलपर्स एंड बिल्डर्स की ओर से अनुकूल को पटना में बन रहे अपार्टमेंट में दो बेडरूम का फ्लैट उपहार स्वरूप दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि अनुकूल की सफलता से गांव देहात के युवाओं में एक नयी ऊर्जा का संचार हुआ है. अब ज्यादा से ज्यादा बच्चे खेलों के प्रति आकर्षित होंगे. सरकार द्वारा खेलो इंडिया के तहत छोटे-छोटे स्टेडियमों का निर्माण कराया जा रहा है. ताकि, बच्चों को अपने आसपास ही अपने फन का जौहर दिखाने का मौका मिले.

अनुकूल से लें प्रेरणा : सांसद

आइसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के विजेता बनने पर राज्यसभा सांसद रामनाथ ठाकुर ने टीम इंडिया को बधाई दी है. टीम में शामिल समस्तीपुर के अनुकूल राय को बधाई देते हुए कहा कि समस्तीपुर वासी अपने आप को आज गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं. इस सफलता को देखते हुये यहां के युवा क्रिकेटर अनुकूल से प्रेरणा लेकर आगे बढ़े. सांसद ने अनुकूल राय के पिता सुधाकर राय को दूरभाष पर बधाई दी. अनुकूल के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. टूर्नामेंट में 14 विकेट लेकर भारत के साथ-साथ समस्तीपुर के भी शान उन्होंने बढ़ाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें