9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

401 वोटर आज डालेंगे वोट

सहकारिता बैंक चुनाव. एसडीओ ऑफिस पर तैयारी पूरी समस्तीपुर : सहकारिता बैंक के लिए गुरुवार को होने वाले मतदान के लिये सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. अनुमंडल स्थित एक मतदान केंद्र में मतदाता वोट डाल सकेंगे. बैंक चुनाव के लिए पैक्स अध्यक्ष व व्यापार मंडल अध्यक्ष को अपने निर्वाचन प्रमाणपत्र के साथ कार्यालय […]

सहकारिता बैंक चुनाव. एसडीओ ऑफिस पर तैयारी पूरी

समस्तीपुर : सहकारिता बैंक के लिए गुरुवार को होने वाले मतदान के लिये सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. अनुमंडल स्थित एक मतदान केंद्र में मतदाता वोट डाल सकेंगे. बैंक चुनाव के लिए पैक्स अध्यक्ष व व्यापार मंडल अध्यक्ष को अपने निर्वाचन प्रमाणपत्र के साथ कार्यालय पहुंचना होगा. इस बार के चुनाव में 401 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मतदान सुबह सात बजे से प्रारंभ होकर शाम तीन बजे तक चलेगा. इसके तुरंत बाद ही मतगणना प्रारंभ कर दी जायेगी.
मतदान के लिए हर मतदाता को तीन मतपत्र दिये जायेंगे. मतदान को देखते हुए अनुमंडल परिसर में सुरक्षा व्यवस्था की व्यवस्था की गयी है. मतदान केंद्र के आसपास आम लोगों के प्रवेश पर पाबंदी रहेगी. इस बाबत सहायक निर्वाचन पदाधिकारी नयन प्रकाश ने बताया कि मतदान केंद्र पर उम्मीदवारों के प्रवेश पर भी पाबंदी रहेगी. इससे साफ व स्वच्छ मतदान हो सके. इस बार सहकारिता बैंक चुनाव में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष सहित निदेशक मंडल के एक पद के लिये ही चुनाव होंगे. शेष 13 पद पहले ही निर्विरोध रूप से चयनित हो चुके हैं.
मतगणना भी साथ-साथ
मतदान केंद्र पर उम्मीदवारों के प्रवेश पर भी रहेगी पाबंदी
जातीय समीकरण पर हावी हुआ मोल भाव
सहकारिता बैंक चुनाव जैसे-जैसे करीब आते जा रहा है चुनाव में जातीय समीकरण पर मोल भाव हावी होती जा रही है. आइसीडीपी योजना के बाद बैंक की नयी कार्यकारिणी इस बार काफी महत्वपूर्ण हो गयी है. इसको देखते-देखते पैक्सों की गोलबंदी भी शुरू है. हर पद के लिए अध्यक्षों की अपनी पसंद ने उम्मीदवारों की रात की नींद उड़ा दी है. अध्यक्ष के लिए अलग उम्मीदवार तो निदेशक मंडल के लिए अलग उम्मीदवार इनकी पसंद बन रहे हैं. ऐसे में अपने समर्थित उम्मीदवारों को बोर्ड में शामिल करना बड़ी चुनौती साबित हो रहे हैं. उम्मीदवार जहां जीत के लिए हर हटकंडे अपना रहे है. वहीं इसी बहाने पैक्स व व्यापार मंडल अध्यक्ष मोल भाव को पहले तवज्जो दे रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें