समस्तीपुर : आप अनपढ़ हैं या दसवीं पास नहीं हैं, नो टेंशन. आप समस्तीपुर आयें आपको पांच मिनट में मैट्रिक पास बना दिया जायेगा़ सिर्फ आपको अपना नाम लिखना आना चाहिए़ यहां वैसे सभी अनपढ़ों को मैट्रिक का मार्क्सशीट मिल रहा है, जिन्हें अपना नाम लिखना आता है़ इसके लिए उन्हें मात्र पांच सौ रुपये खर्च करने पड़ते हैं.
Advertisement
पांच सौ में मिलता है मैट्रिक का मार्क्सशीट
समस्तीपुर : आप अनपढ़ हैं या दसवीं पास नहीं हैं, नो टेंशन. आप समस्तीपुर आयें आपको पांच मिनट में मैट्रिक पास बना दिया जायेगा़ सिर्फ आपको अपना नाम लिखना आना चाहिए़ यहां वैसे सभी अनपढ़ों को मैट्रिक का मार्क्सशीट मिल रहा है, जिन्हें अपना नाम लिखना आता है़ इसके लिए उन्हें मात्र पांच सौ रुपये […]
खासकर उस समय से जबसे ड्राइविंग लाइसेंस के लिए दसवीं पास होने की बाध्यता हो गयी है़ तब से जिला परिवहन कार्यालय में यह गोरखधंधा खूब फल-फूल रहा है़ परिवहन कार्यालय के कुछ कर्मियों व दलालों की मदद से अनपढ़ एवं पांचवीं पास लोगों को भी मैट्रिक का नकली अंकपत्र पर उन्हें ड्राइविंग
पांच सौ में मिलती
लाइसेंस उपलब्ध कराया जा रहा है़
यहां सब मैनेज है
जानकार सूत्रों के अनुसार, यहां सब मैनेज है़ नकली अंकपत्र पत्र लाइसेंस बनाने का जिम्मा दलालों का होता है़ वे हमेशा डीटीओ कार्यालय के आसपास मंडराते रहते हैं. जैसे ही इस तरह का मामला आता है, वे तुरंत आवेदक के आगे-पीछे लग जाते हैं और पांच सौ रुपये लेकर आवेदन को दलाल आवेदक के साथ स्वयं डीटीओ कार्यालय में पहुंचता है़ जहां कार्यालय कर्मी को इशारे में ही समझा दिया जाता है और उन्हें उनका हिस्सा देकर आवेदन जमा करवा दिया जाता है़ सूत्रों की मानें तो ऐसे प्रमाण पत्रों को कार्यालय कर्मी बड़ी सफाई से मैनेज कर लेते हैं.
परिवहन कार्यालय की मिलीभगत
से चल रहा गोरखधंधा
डीटीओ कार्यालय से अवैध रूप से जुड़े लोगों की पहचान कर कार्रवाई की जायेगी. मामला संज्ञान में आया है. नगर पुलिस को विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया जायेगा.
एके मंडल, सदर एसडीओ, समस्तीपुर
ऐसे बनता है अंक पत्र. जिला परिवहन कार्यालय से लेकर पटेल मैदान तक कई फोटो स्टेट चलाने वाले एवं कंप्यूटर से प्रिंट निकालने वालों ने अपनी दुकान खोल रखी है़ वे किसी के अंकपत्र को स्कैन कर उसमें आवेदनकर्ता व उसके माता-पिता के नाम बदल देते हैं और उसका एक प्रिंट निकालकर आवेदक को दे देते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement