वारदात. सोमवार की रात मुसरीघरारी में अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
Advertisement
बीओआइ के कैश रूम का ताला तोड़ा
वारदात. सोमवार की रात मुसरीघरारी में अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम सरायरंजन : मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के हरपुर एलौथ स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में सोमवार की देर रात नकाबपोश दो अपराधियों ने कैश रूम का ताला तोड़ दिया. अपराधियों ने मेन गेट का ताला तोड़कर लॉकर को तोड़ने का प्रयास किया. मगर, […]
सरायरंजन : मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के हरपुर एलौथ स्थित बैंक ऑफ इंडिया की शाखा में सोमवार की देर रात नकाबपोश दो अपराधियों ने कैश रूम का ताला तोड़ दिया. अपराधियों ने मेन गेट का ताला तोड़कर लॉकर को तोड़ने का प्रयास किया. मगर, अपराधी इसमें विफल रहे. अपराधियों ने बैंक के अंदर रखी कैश मशीन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया है. बैंक गोदरेज को तोड़ कागज को इधर-उधर फेंक दिये. सुबह जब शाखा प्रबंधक आरती कुमारी शाखा पहुंची, तो बैंक के टूटे ताले को देखकर इसकी सूचना मुसरीघरारी थाने को दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है. पुलिस की अगुवाई में लॉकर का ताला खोलकर नकदी का मिलान किया गया. इसमें सोमवार की शाम रखे 13 लाख 86 हजार 386 रुपये शाखा में सकुशल पाये गये. इसके बाद बैंक कर्मचारियों की जान में जान आयी.
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना की जांच शुरू कर दी गयी है. बता दें कि सोमवार की देर रात 12 बजकर दो मिनट पर दो की संख्या में नकाबपोश अपराधी बैंक परिसर में पहुंचे. पाइप के सहारे दोनों अपराधी शाखा में दाखिल होकर पहले मुख्य गेट पर लगे चार ताले को तोड़ दिया. इसी दौरान पुलिस की गाड़ी को देखकर अपराधी सोने का नाटक करने लगे. पुलिस के जाने के बाद अपराधी बैंक में दाखिल हो गये. इसके बाद कैश रूम के ताले को तोड़ दिया. खंती से कबाड़ एक अपराधी लॉकर रूम में प्रवेश कर गया. वहां उसने लॉकर को तोड़ने का प्रयास किया. लेकिन, इसमें विफल साबित हुआ. वहीं कैश रूम का एक ताला खराब कर दिया. इसके बाद पुलिस के समक्ष उक्त ताला को तोड़ा गया. मौके पर जांच करने वालों मुफस्सिल इंस्पेक्टर हरिनारायण सिंह, मुसरीघरारी थानाध्यक्ष कमल राम अपने दल-बल के साथ पहुंचे.
पुलिस चौकसी पर उठ रहे सवाल : पुलिस के नाक के नीचे अपराधी तोड़ते रहे ताले. बैंक ऑफ इंडिया में चोरी की प्रयास की घटना ने पुलिस की चौकसी व्यवस्था पर भी प्रश्न खड़े कर दिया है. रनिंग चौकसी की ढुलमूल रवैये के कारण बैंक का ताला तोड़ते रहे. पुलिस की गश्ती में इस बात का पता भी नहीं चल सका. अपराधियों की कार्यशैली के सामने पुलिस प्रशासन विफल साबित हो रही है.
बैंक की सुरक्षा पर भी सवाल : बैंक की सुरक्षा व्यवस्था पर भी इसमें सवाल खड़ा कर दिया है. सिर्फ सीसीटीवी के सहारे ग्राहकों की लाखों की राशि बैंक में भगवना भरोसे छोड़कर चले जाते हैं. शाखा प्रबंधक ने बताया कि बैंक में कोई सुरक्षा व्यवस्था नहीं है. दिन में चौकीदार के हवाले तो रात में सीसीटीवी के हवाले सुरक्षा होती है. यहां बैंक का गार्ड तक नहीं है. हालांकि, बैंक में अलार्म की सुविधा उपलब्ध है.
अपराधी ने सोकर किया ड्रामा : मुसरीघरारी पुलिस की सुस्त गश्ती को देखकर अपराधी भी काफी तेज निकले. उन्होंने सो कर पुलिस को चकमा दे दिया. इससे अपराधी सफल साबित हुए.
एक हजार से अधिक हैं ग्राहक : लोगों की बात मानें तो बैंक में एक हजार से अधिक ग्राहक लेन देन करते हैं. ऐसे में यहां लाखों का लेन देन रोजाना होता है. इस घटना से स्थानीय लोगों में काफी दहशत देखने को साफ मिल रही है. उनका कहना है कि इस की तरह बार-बार घटना से लोग अपने-अपने आप अनसेफ मान रहे हैं.
सीसीटीवी में मिनट टू मिनट : 12 बजकर दो मिनट पर अपराधी पाइप के सहारे अंदर प्रवेश कर मेन गेट का ताला तोड़ा. 12 बज कर 32 मिनट पर पुलिस की गश्ती टीम बैंक के परिसर में पहुंची थी. उनके टॉर्च की रोशनी को देखकर सोने का नाट कर लिया. पुलिस जीप के जाने के करीब एक बजे वह बैंक के अंदर प्रवेश कर गये.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement