21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनुष्य को आध्यामिक ज्ञान जरूरी : मंत्री

शिवाजीनगर : दुनिया में अच्छा डॉक्टर, वकील, पायलट, इंजीनियर एवं राजनेता बन सकता है लेकिन मनुष्य के जीवन में आध्यात्म का ज्ञान न हो तो जीवन बेकार कहलाता है, जिस प्रकार मनुष्य के जीवन में ज्ञान, भोजन सहित सांस की जरूरत होती है उसी प्रकार मनुष्य के जीवन में आध्यात्म का ज्ञान होना बहुत ही […]

शिवाजीनगर : दुनिया में अच्छा डॉक्टर, वकील, पायलट, इंजीनियर एवं राजनेता बन सकता है लेकिन मनुष्य के जीवन में आध्यात्म का ज्ञान न हो तो जीवन बेकार कहलाता है, जिस प्रकार मनुष्य के जीवन में ज्ञान, भोजन सहित सांस की जरूरत होती है उसी प्रकार मनुष्य के जीवन में आध्यात्म का ज्ञान होना बहुत ही अनिवार्य है. उक्त बातें बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने प्रखंड क्षेत्र के अखतवारा चतरा गांव में सार्वजनिक बम पूजा के मौके पर भक्तों को संबोधित करते हुए कही.

इससे पूर्व बम पूजा का शुभारंभ ग्रामीण विकास मंत्री श्री कुमार, विधायक अशोक कुमार मुन्ना, पूर्व मंत्री स्व. राजेंद्र प्रसाद सिंह की पत्नी डॉक्टर उर्मिला सिन्हा, राकेश कुमार महतो आदि ने संयुक्त रूप से किया. उपस्थित श्रद्धालुओं से समाज से दहेज व बाल विवाह को समाप्त करने का संकल्प लेने की बात कही. हर घर शौचालय निर्माण कर खुले से शौच मुक्त करने में सरकार को सहयोग करने की बात कही. मौके पर एसडीओ कुंदन कुमार, मुखिया संघ अध्यक्ष अशोक सिंह, ओपी प्रभारी प्रेम कुमार भारती,
राम कुमार सिंह, मुखिया विजय कुमार सिंह, वीरेंद्र कुमार बिरजु, बाल मुकुंद सिंह, जदयू प्रखंड अध्यक्ष सत्यनारायण सिंह, बलराम सिंह, राजद नेता संतोष सिंह, बैद्यनाथ पोद्दार, गुंजन कुमार, ललन कुमार, श्रवण कुमार सिंह, प्रभाष कुमार, ललित कुमार, राज कुमार सिंह, यद्दु मंडल, रंजीत मंडल, राम बाबू मंडल, महेश कुमार, राम विनय मंडल, गंगा प्रसाद सिंह, सिया राम मंडल, गंगेश मंडल, हरे कृष्ण मंडल, राज कुमार मंडल उपस्थित थे. देर शाम शहर के परिसदन में पत्रकारों से बात करते हुए ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने अपने विभाग के कार्यो पर संतोष जताया. उन्होंने बताया कि राज्यभर में मनरेगा योजना से दस हजार से अधिक खेल मैदानों का निर्माण कराया जायेगा. बेरोजगारों को मुर्गी पालन, सुअर पालन के शेड निर्माण नि: शुल्क मनरेगा के तहत कराया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें