समस्तीपुर : इसे कहते हैं चोरी ऊपर से सीना जोरी. शहर के बीचो बीच गोला रोड स्थित यूको बैंक की शाखा में 20 मिनट तक लूटपाट हुई. अपराधी बैंक का चेस्ट खुलवा कर 49 लाख रुपये लूट लिये. इस दौरान किसी को कानो कान भनक नहीं लगी. लुटरों ने ही जाते जाते शहरवासियों को बैंक में हुई लूट की घटना का शोर मचा कर जानकारी दी. खुद चार अपाचे बाइक पर सवार होकर आराम से चलते बने. इस दौरान इसका किसी को अहसास भी नहीं हो सका कि लूट की सूचना देने वाले आठ बाइक सवार ही घटना को अंजाम देकर निकल रहे हैं. अपराधियों की ही सूचना पर सजग हुए आसपास के लोगों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी. जिसके कुछ ही देर बाद गोला रोड पुलिस छावनी में तब्दील हो गया.
Advertisement
बीच शहर में 20 मिनट में दिया घटना को अंजाम
समस्तीपुर : इसे कहते हैं चोरी ऊपर से सीना जोरी. शहर के बीचो बीच गोला रोड स्थित यूको बैंक की शाखा में 20 मिनट तक लूटपाट हुई. अपराधी बैंक का चेस्ट खुलवा कर 49 लाख रुपये लूट लिये. इस दौरान किसी को कानो कान भनक नहीं लगी. लुटरों ने ही जाते जाते शहरवासियों को बैंक […]
योजनाबद्ध तरीके से दिया घटना को अंजाम : लूट की घटनाक्रम पर नजर डालें तो पता चलता है कि अपराधी पूरी योजनाबद्ध तरीके से घटना को अंजाम देने पहुंचे थे. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अपराधियों की संख्या करीब दस की रही होगी. इसमें चार बाइक पर सवार होकर आये थे. जबकि बाकी पांव पैदल ही बैंक के आसपास पहुंचे थे. जिसमें से चार बैंक खुलने के साथ अंदर दाखिल हुए. दो बाहर गेट पर खड़े होकर अंदर बाहर दोनों की गतिविधि पर नजर रख रहे थे तो दो अपराधी दोनों दिशाओं पर नजर लगाये थे. ताकि पुलिस के आने की सूचना अपने शार्गिदों को पहले ही दे सकें. हालांकि इसका जरूरत ही उन्हें महसूस नहीं हुई.
चेस्ट की चाबी के लिए पीओ का किया इंतजार : अपराधियों ने सीधे सीधे बैंककर्मी से चेस्ट की चाबी मांगी. कैशियर अनिल कुमार ने जब चाबी नहीं होने की जानकारी दी तो उसकी पिटाई शुरू कर दी. दो मिनट के अंदर चाबी नहीं आने पर जान से मारने की धमकी देने लगे. इसी दौरान पीओ अंकुर कुमार चाबी लेकर बैंक शाखा में दाखिल हुए. जिससे मारपीट कर चाबी छीन ली. इसके बाद चेस्ट खोल कर बड़ा बैग में नोटों को ढूंसना शुरू कर दिया. खास बात यह है कि लूट के समय चेस्ट में रखे छोटे नोटों की ओर उन्होंने कोई खास तबज्जो नहीं दी. इस सब में करीब 15 से 20 मिनट गुजर गये. इसके बाद अपराधी आराम से बैंक के बाहर निकल गये.
गार्ड विहीन बैंक का खराब था अलार्म
बैंक की सुरक्षा के लिए इस शाखा में कोई गार्ड तैनात नहीं था. जानकारी मिली है कि बैंक का अलार्म सिस्टम भी काफी दिनों से खराब चल रहे थे. सूत्र बताते हैं कि इस बात का खुलासा जब पुलिस जांच के लिए बैंक पर पहुंची तो नगर थानाध्यक्ष एचएन सिंह की ओर से सवाल किये जाने के बाद शाखा प्रबंधक राकेश कुमार सिंह ने जब अलार्म बजाने की कोशिश की तो अलार्म नहीं बजा. जिसके बाद पुलिस ने सर पीट लिया. साथ ही इसको लेकर शाखा प्रबंधक की ओर सवालिया निशान खड़ा किये.
पिस्टल व चाकू से लैस थे अपराधी
बैंक के अंदर दाखिल होने वाले चारों अपराधकर्मी पिस्टल और चाकू से लैस थे. कयास लगाया जा रहा है कि बैंक में दाखिल होने के वक्त उनके हाथ में डार्क ब्लू कलर के झोले थे इसी में वे हथियार छुपा कर लाये होंगे. अंदर पहुंचते ही नकाबपोश अपराधियों ने हथियार का खौफ पैदा कर कर्मियों और दो चार ग्राहकों को कब्जे में ले लिया. बैंककर्मियों को एक कोने में बैठा दिया. आनाकानी करने पर उनकी पिटाई भी की. बताया जा रहा है कि बैंक शाखा में पदस्थापित एक महिलाकर्मी पर भी हाथ उठाने से अपराधी बाज नहीं आये. उनके मोबाइल को बैंक के अंदर ही इधर उधर फेंक दिया. इधर ग्राहकों को भी हथियार के बल पर खामोशी से बैठने पर मजबूर किये रखा.
बाइपास की ओर भागे
बाइक सवार
प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो लूट की घटना को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी गोला रोड चौक पहुंचे. यहां से खाटू श्याम बिहारी मंदिर वाली गली पकड़ी. जहां से सीधे बाइपास बूढी गंडक नदी के दक्षिण बांध पर बनी सड़क पर चढे. इसके बाद अपराधी किस दिशा में भागे इस बात का खुलासा अब तक नहीं हो पाया है. इस बीच पहुंची पुलिस ने शहर में नाकेबंदी कर बाइकों की जांच शुरू कर दी. हालांकि अब तक पुलिस के हाथ कुछ भी नहीं लग सका है.
फोरेंसिक टीम ने की जांच
यूको बैंक लूट मामले में गुरुवार की शाम पटना से आयी फोरेंसिक विभाग की टीम ने जांच पड़ताल कर स्ट्रांग रूम सहित बैंक में विभिन्न स्थानों से फिंगर प्रिंट के नमूने एकत्रित किया. वही मामले की जांच में जुटी पुलिस घटना के वक्त बैंक और उसके आसपास मौजूद मोबाइल के लोकेशन की पड़ताल भी कर रही है. पुलिस सूत्रों की मानें तो पुलिस इस बात की तफ्तीश में जुटी है कि घटना के वक्त बैंक में मौजूद कर्मियों और ग्राहकों के अलावा कौन कौन मोबाइल नंबर एक्टिव था.
ताला अपने साथ लेकर आये थे अपराधी
बैंक से बाहर आते ही एक अपराधी ने अपने साथ लाये ताला को मुख्य द्वार में जड़ दिया. इसके बाद बैग उठा कर आराम से निकले. प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो बैग में रुपये अधिक होने के कारण किसी एक अपराधी से उसका वजन उठाया नहीं जा रहा था. इसके कारण यदाकदा दूसरे अपराधी रुपये ले जाने में उसका सहयोग करते देखे गये. अपराधी बैंक के बाहर खड़ी अपनी बाइक पर सवार होकर शोर मचाते हुए निकले. जाते वक्त प्रत्येक बाइक पर दो दो की संख्या में सवार अपराधकर्मी नजर आये.
अपराधियों के झांसे में आया पुलिस महकमा!
सूत्रों की मानें तो पुलिस को अपराधियों के सक्रिय होने की भनक थी. सूत्रों के मुताबिक बुधवार की पूरी रात कल्याणपुर थाना स्थित एसबीआई बैंक के पास भारी संख्या में पुलिस बल सक्रिय रही है. यहां आसपास में पुलिस ने छापामारी की. लेकिन पुलिस के हाथ कुछ लगा या नहीं यह कोई बताने को तैयार नहीं है. इससे कयास लगाया जा रहा है कि अपराधियों ने पुलिस महकमे को डाच दे दिया. कल्याणपुर की जगह समस्तीपुर में दिनदहाड़े घटना हो गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement