दलसिंहसराय . उजियारपुर और विभूतिपुर में विधानसभा चुनाव के नामांकन की प्रक्रिया के अंतिम दिन शुक्रवार को उजियारपुर विधानसभा से एनडीए समर्थित उम्मीदवार प्रशांत कुमार पंकज सहित 11 उम्मीदवारों ने नामांकन किया. वहीं विभूतिपुर विधानसभा क्षेत्र से एनडीए समर्थित उम्मीदवार रवीना कुशवाहा सहित आठ उम्मीदवारों ने पर्चा दाखिल किया. उजियारपुर के निर्वाचन पदाधिकारी सह एसडीओ किशन कुमार ने बताया कि शुक्रवार को नामांकन के अंतिम दिन उजियारपुर विधानसभा से आम आदमी पार्टी से अंकित कुमार मिश्रा, राष्ट्रीय लोक मोर्चा से प्रशांत कुमार पंकज, विकाश वंचित इंसान पार्टी से राजा सहनी, बहुजन समाज पार्टी से बुलबुल कुमार सहनी, भारतीय सम्पूर्ण क्रांतिकारी पार्टी से प्रभात कुमार व निर्दलीय से दिलीप कुमार सहनी, दिनेश प्रसाद चौधरी, अरुण कुमार यादव, रणवीर कुमार चौरसिया, उपेंद्र कुमार, महाशंकर चौधरी व निक्की झा ने नामांकन किया. वहीं विभूतिपुर विधानसभा के निर्वाचन पदाधिकारी सह भूमि सुधार उपसमाहर्ता प्रशांत रमणिया ने बताया कि शुक्रवार को विभूतिपुर विधानसभा क्षेत्र से जदयू से रवीना कुशवाहा, आम आदमी पार्टी से अरविंद कुमार, जनशक्ति जनता दल से नीलकमल के अलावा निर्दलीय प्रत्याशियों में शशि भूषण दास, रुपांजलि कुमारी, प्रह्लाद, कन्हैया कुमार, रामलाल तांती ने नामांकन पर्चा दाखिल किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

