मोरवा : बिजली की लचर व्यवस्था और अधिकारी की मनमानी से क्षुब्ध लोगों ने मंगलवार को हलई ओपी के कौआ चौक के समीप यातायात ठप कर दिया. इसके कारण करीब सात घंटे तक पटोरी समस्तीपुर मुख्य पथ पर आवागमन ठप रहा. लोगों का आरोप था कि बिजली संबंधी समस्या को अधिकारी नहीं सुनते हैं. सारा काम फ्रेंचाइजी के माध्यम से कराया जाता है.
इससे लोगों को शोषण का शिकार होना पड़ता है.
इधर, जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी. सूचना पाकर बीडीओ राजीव कुमार, ओपी अध्यक्ष रंजीत कुमार व सअनि बांके बिहारी राय जाम स्थल पर पहुंच कर लोगों को समझने का प्रयास किया, लेकिन आक्रोशित भीड़ पर इसका कोई असर नहीं हुआ. लोग एसडीओ इमरान अंसारी को बुलाने की मांग पर अड़े थे.
लोगों ने बताया कि पूर्व में ज्ञापन दिये जाने के बावजूद एसडीओ हर आधे घंटे पर बहाना बनाते रहे और अंत में अपने प्रतिनिधि के रूप में लाइनमैन लक्ष्मी चौधरी को भेज दिया. इस बात से ग्रामीण खासे नाराज दिखे. उपभोक्ता बिजली बिल में भारी गड़बड़ी, लो वोल्टेज, अनियमित विद्युत आपूर्ति, रसीद कटाने के महीनों बाद भी कनेक्शन नहीं मिलने और जले हुए ट्रांसफॉर्मर को नहीं बदले जाने संबंधी समस्या को लेकर खासे नाराज थे. लोगों का कहना था कि बार-बार विभाग को इसकी सूचना देने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं होती उल्टे मुकदमा में फंसाने की धमकी दी जाती है. इस बाबत ज्ञापन भी अधिकारियों को दिया. इसमें उपभोक्ताओं ने अपनी मांगों की लंबी फेहरिस्त गिनायी है. मौके पर स्वामी राजेश्वर भारती, दीपनारायण चौधरी, उदय कुमार चौधरी, चंदेश्वर राय, राजकुमार जायसवाल, राजेंद्र झा, कृष्णदेव चौधरी, हरेंद्र ठाकुर मौजूद थे.