समस्तीपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के रुपनारायणपुर बेला गांव में मां व बेटे रवींद्र कुमार साह से गांव के ही चार लोगों ने मारपीट कर 28 रुपये छीन लिये. घायल का इलाज सदर अस्पताल में जारी है. घायल के बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें गांव के ही पाचू सिंह, विश्वजीत कुमार, अमरजीत सिंह व इंद्रजीत सिंह को आरोपित किया गया है.
प्राथमिकी में कहा गया है कि शुक्रवार की सुबह रवींद्र सब्जी लाने बाजार समिति जा रहा था. इस क्रम में आरोपितों ने गांव के ही काली स्थान के निकट घेर कर मारपीट करनी शुरू कर दी. उसकी जेब से 18 हजार व उसकी मां के पास रखे 10 हजार रुपये छीन लिये. शोर मचाने पर आसपास के लोगों को आता हुआ देख कर सभी फरार हो गये. बाद में ग्रामीणों ने घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. जहां चिकित्सा जारी है. दूसरी ओर पोखड़ैरा निवासी सावन कुमार पासवान ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए कहा है कि गांव के ही कुछ लोग घर हटाने की बात करते हैं. नहीं ले जाने पर उसके साथ मारपीट की गयी.
इसमें गांव के ही पंद्रह लोगों को नामजद किया गया है. इधर, मुफस्सिल थाना के सिंघियाखुर्द निवासी शिव किशोर झा ने प्राथमिकी दर्ज कराते हुए गत 13 सितंबर को कर्पूरीग्राम पानी टंकी के पास बाइक सवार तीन लोग ठोकर मार दिया. साथ ही मारपीट की. 50 हजार रुपये रंगदारी की मांग की. अन्यथा जान से मारने की धमकी दी. इसमें कर्पूरीग्राम निवासी सानिया सिंह को नामजद किया गया है. दूसरे की पहचान नहीं होने की बात कही है.