18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

26 कार्टन शराब व ऑल्टो जब्त

विद्यापतिनगर : पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर शराब कारोबारियों के खिलाफ अभियान में स्थानीय पुलिस ने गुरुवार को शराब की बड़ी खेप बरामद करते हुए तीन कारोबारियों को गिरफ्तार किया है. वहीं ऑल्टो कार को जब्त कर लिया है. इसे लेकर पुलिस उपाधीक्षक एएसपी संतोष कुमार ने प्रेस वार्ता आयोजित कर विस्तार से जानकारी मुहैया […]

विद्यापतिनगर : पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर शराब कारोबारियों के खिलाफ अभियान में स्थानीय पुलिस ने गुरुवार को शराब की बड़ी खेप बरामद करते हुए तीन कारोबारियों को गिरफ्तार किया है. वहीं ऑल्टो कार को जब्त कर लिया है. इसे लेकर पुलिस उपाधीक्षक एएसपी संतोष कुमार ने प्रेस वार्ता आयोजित कर विस्तार से जानकारी मुहैया करायी है.

पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि दलसिंहसराय में उतारी गयी शराब की खेप को कारोबारी दूसरे क्षेत्र में पहुंचा रहे थे. इसी दौरान स्थानीय पुलिस ने गुरुवार को वाहन चेकिंग के क्रम में विद्यापतिधाम रेलवे गुमटी के पास ऑल्टो कार से शराब ले जा रहे बाजिदपुर के राज कुमार पंडित को दबोच लिया. उसकी निशानदेही पर पुलिस ने गढ़सिसई गांव में छापेमारी कर खेत के गड्ढे में रखे पंद्रह कार्टन शराब को जब्त किया. वहीं सीमावर्ती व दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के मध्यपुर गांव के पिता-पुत्र राजाराम पासवान व वीर बहादुर पासवान को गिरफ्तार करते हुए उसके घर से चार कार्टन शराब जब्त की गयी.

कुल 26 कार्टन में एक हजार दो सौ 17 बोतल शराब है. इसमें तीन सौ 75 एमएल की एक सौ बीस बोतल व एक सौ 80 एमएल की एक हजार 97 बोतल शराब के साथ तीन कारोबारियों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस उपाधीक्षक ने बताया कि कारोबार में वैसे कारोबारी संलिप्त हैं, जो फिलहाल जेल से जमानत पर बाहर आये हैं. ऐसे कारोबारी पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी़ कहा, गिरफ्तार कारोबारी के स्वीकारोक्ति बयान पर मुख्य कारोबारी की पहचान करते हुए साहिट गांव के दिव्यांशु कुमार उर्फ राजा, साहिट राजा चौक के संतोष कुमार, बाजिदपुर बाजार के अमित कुमार व अभिराम महतो पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जल्द ही उन सबों को गिरफ्तार किया जायेगा़ शराब बरामदगी अभियान में एसएचओ मुकेश कुमार, एसआइ एके सिंह, सीएम सिंह, एएसआइ विनय पासवान, राम अनुज व पुलिस बल शामिल थे.

स्पीडी ट्रायल कर दिलायी जायेगी सजा
पांच कार्टन विदेशी शराब जब्त : दलसिंहसराय. दलसिंहसराय थाने के मधैपुर गांव में पांच कार्टन व 16 बोतल समेत 2018 बोतलों में रखी विदेशी शराब के साथ दो कारोबारियों को पुलिस ने दबोच लिया. इनमें 180 एमएल की 144 बोतल, 375 एमएल की 48 बोतल व 375 एमएल की 16 बोतल विदेशी शराब जब्त की गयी. थानाध्यक्ष नरेश पासवान ने बताया कि पकड़ाये कारोबारी मधैपुर गांव के राजा कुमार पासवान व वीर बहादुर पासवान हैं. दोनों को जेल भेज दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें