10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

टूटे स्लीपर पर रोज दौड़ रहीं 175 ट्रेनें

समस्तीपुर : समस्तीपुर रेल मंडल के स्थानीय जंक्शन से टूटे एवं जर्जर स्लीपर पर प्रतिदिन औसतन 175 ट्रेनें दौड़ रही हैं. इसे किसी बड़े रेल हादसे को दावत देने से कम नहीं माना जा सकता. लगातार हो रही दुर्घटनाओं के बावजूद मंडल अबतक लापरवाह बना हुआ है. यूं तो 22 अगस्त से रेलवे देशभर में […]

समस्तीपुर : समस्तीपुर रेल मंडल के स्थानीय जंक्शन से टूटे एवं जर्जर स्लीपर पर प्रतिदिन औसतन 175 ट्रेनें दौड़ रही हैं. इसे किसी बड़े रेल हादसे को दावत देने से कम नहीं माना जा सकता. लगातार हो रही दुर्घटनाओं के बावजूद मंडल अबतक लापरवाह बना हुआ है. यूं तो 22 अगस्त से रेलवे देशभर में विशेष अभियान के तहत हादसों को रोकने के लिए 90 दिनों के लिए सेफ्टी ड्राइव चला रहा है. हालांकि, यह अभियान सिर्फ कागजों तक ही सीमित रह गया है.

मंगलवार को प्रभात पड़ताल में जंक्शन के पश्चिमी छोड़ पर कई जगहों पर रेल पटरी को आपस में जोड़ने वाले सीमेंट के स्लीपर टूटे मिले. हाल यह था कि कहीं स्लीपर बीच से टूटा हुआ है, तो कहीं पटरी के पास से टूट चुका है. इससे पैंड्रोल क्लीप भी ढीली पड़ चुकी है. हैरत की बात यह है कि स्लीपर टूटे होने के बावजूद इसे बदला नहीं गया और धड़ल्ले से टूटे स्लीपर पर ट्रेनों का परिचालन हो रहा है. मंडल के इस रवैया से यह बिल्कुल नहीं लग रहा कि रेलवे के लिए अब सेफ्टी महत्वपूर्ण रह गया है. मंडल की ओर से बरती जा रही इस लापरवाही से लोग सहमे हैं.

रेल दुर्घटनाओं पर नजर
19 अगस्त : मुजफ्फरनगर. पुरी से हरिद्वार जा रही कलिंग उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन मुजफ्फरनगर के खतौली रेलवे स्टेशन के पास पटरी से उतर गयी थी. ट्रेन के 14 डिब्बे पटरी से उतरकर अगल-बगल के घरों व एक स्कूल में घुस गये. इस हादसे में 23 लोगों की मौत हो गयी थी.
23 अगस्त : औरैया. कानपुर व इटावा के बीच औरैया में आजमगढ़ से दिल्ली जा रही 12225 दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. मानवरहित फाटक पर देर रात ट्रेन एक डंपर से टकरा गयी थी. इसमें इंजन सहित 10 डिब्बे पटरी से उतर गये थे.
29 अगस्त : महाराष्ट्र. नागपुर-मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस का इंजन व नौ डिब्बे पटरी से उतर गये थे. इस हादसे की पीछे भूस्खलन को जिम्मेदार बताया गया था.
सात सितंबर : सोनभद्र. यूपी के सोनभद्र में शक्तिपुंज एक्सप्रेस के सात डिब्बे पटरी से उतर गये थे. ट्रेन हावड़ा से जबलपुर जा रही थी.
सात सितंबर : स्थान : दिल्ली. दिल्ली के मिंटो ब्रिज के पास रांची राजधानी एक्सप्रेस पटरी से उतर गयी थी. इस ट्रेन के इंजन व पावर बोगी पटरी से उतर गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें