चौथी साेमवारी. भीड़ में आर्दशनगर की महिला हुई बेहोश
Advertisement
एक लाख भक्तों ने थानेश्वर बाबा का किया जलाभिषेक
चौथी साेमवारी. भीड़ में आर्दशनगर की महिला हुई बेहोश समस्तीपुर : सावन के चौथे सोमवारी पर थानेश्वर स्थान मंदिर में करीब एक लाख से अधिक भक्तों ने बाबा पर जलार्पण किया़ भक्तों की उमड़ती भीड़ को देख सुबह तीन बजे ही बाबा का कपाट खोल दिया गया था़ इसके बाद जो भक्तों की भीड़ जलार्पण […]
समस्तीपुर : सावन के चौथे सोमवारी पर थानेश्वर स्थान मंदिर में करीब एक लाख से अधिक भक्तों ने बाबा पर जलार्पण किया़ भक्तों की उमड़ती भीड़ को देख सुबह तीन बजे ही बाबा का कपाट खोल दिया गया था़ इसके बाद जो भक्तों की भीड़ जलार्पण के लिये उमड़ी वह दिनभर जारी रही़ भक्तों की संख्या को देखते हुए मंदिर परिसर छोटा दिखाई पड़ रहा था़ बाबा के भक्तों को उत्तरी प्रवेश द्वार से प्रवेश दिया जा रहा था़ वहीं मंदिर में भीड़ के कारण आर्दशनगर की महिला श्रुति कुमारी बेहोश हो गयी़
जिसे इलाज के लिये रेडक्रॉस स्थित जांच केंद्र में भेजा गया़ जहां से चिकित्सक डा. अनिल कुमार ने उसे सदर अस्पताल बेहतर इलाज के लिये भेज दिया़ वहीं जिले के अन्य मंदिरों में भी भक्तों की भीड़ देखने को मिल रही थी. चिकित्सक डा. अनिल कुमार ने बताया कि उमस के कारण महिलाएं बीमार पड़ी.
भीड़ को िनयंत्रित करने को चटकायीं लाठियां
विद्यापतिनगर. विद्यापतिधाम में महादेव शिव के जलाभिषेक को लेकर शिव भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी़ भक्तों की भीड़ को नियंत्रण में करने के लिये कई बार पुलिस को लाठियां भी चटकानी पड़ी़ चमथा के गंगा नदी तट व झमटिया तट से मां गंगा की पूजा अर्चना कर गंगा जल से भगवान शिव के अभिषेक के लिये विद्यापति धाम मंदिर पहुंचने का सिलसिला देर शाम तक जारी रहा़ मंदिर प्रांगण के चारों ओर बेलपत्र, फूल, गंगाजल उपलब्ध कराने वाले पंडे पुजारी से श्रद्धालुओं को जलाभिषेक करने में सुगमता होती रही़ विद्यापति धाम स्टेशन पर दो मिनट ठहरने वाली सवारी गाड़ी को काफी विलंब तक ठहराव करने की विवशता बनी रही़
जयघोष से गूंजे शिवालय
उजियारपुर. प्रखंड के विभिन्न शिवालयों में सोमवारी को जलाभिषेक करने वालों श्रद्वालुओं की भीड़ लगी रही. सुबह से ही बेलारी, चन्दौली, मालती, हरपुर रेवाड़ी, बिरनामा, पतैली, गांवपुर, चैता, मुरियारो, महिसारी, बेलामेध, सातनपुर, रायपुर सहित अन्य गांवों के शिवालयों में भक्तों की भीड़ बाबा महादेव को जलार्पण करते देखे गये. झमटिया व चमथा घाट से गंगा जल लेकर थानेश्वर स्थान समस्तीपुर जल चढाने जाने वाले कांवरियों के बोलबम के जयकारों से कांवरिया पथ गुंजायमान होता रहा. भक्तों की सेवा के लिए ग्रामीणों व श्रद्वालुओं की मुस्तैदी देखी गयी.
जलाभिषेक को उमड़े भक्त
मोरवा.प्रखंड के कांवरिया पथ में बम भोले की धूम रही. मोरवा के ऐतिहासिक खुदनेश्वर धाम, बाजितपुर करनैल के कृष्णा व्रज विशेश्वर धाम समेत सभी शिवालयों में हर हर महादेव से क्षेत्र भक्मिय बना रहा. विभिन्न गंगा घाटों से जल लेकर कांवरिये जलाभिषेक के लिये मंदिरों तक पहुंचने लगे.
भक्तों ने किया जलार्पण
हसनपुर. प्रखंड के शिवालयों में चौथी सोमवारी को जलाभिषेक करने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी. मंगलगढ़ शिव मंदिर में झमटिया से श्रद्धालुओं ने जलभर कर बाबा का गंगा जल अर्पण कर पूजा अर्चना किया. बोल बम के जयकारों से माहौल भक्तिमय बना हुआ था. हसनपुर गांव के यूगेश्वरनाथ महादेव, आतापुर, पटसा, प्रखंड मुख्यालय के मनोकामना शिव मंदिर, सकरपुरा, रामपुर, परिदह, बागरहा, शंकरपुर, मेदो चौक, मालदह, दूधपुरा, दाथ में शिव मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहा. कार्यक्रम में अशोक सिंह, विक्रम सिंह, सौरभ चौहान, रामकुमार सिंह, लल्लु सिंह, सुधीर सिंह, कन्हैया सिंह, रामप्रकाश यादव, दिनेश सिंह की सक्रिय भूमिका रही.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement