9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

‘मैं समस्तीपुर स्टेशन को बम से उड़ाने जा रहा हूं’ फोन पर मिली धमकी से रेलवे प्रशासन में मचा हड़कंप, और फिर..

Indian Railways: बिहार के समस्तीपुर रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी एक युवक ने फोन पर दी. फोन कॉल आने के बाद रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया. पूरे स्टेशन पर सर्च ऑपरेशन चलाया गया.

Indian Railways: बिहार के समस्तीपुर रेलवे स्टेशन को रविवार की रात उड़ाने की धमकी मिली. पुलिस को धमकी भरा ये फोन कॉल डायल 112 पर आयी. सूचना मिलते ही, पूरे रेलवे प्रशासन में हड़कंप मच गया. मामले की जानकारी मिलते ही, आरपीएफ (RPF) और जीआरपी (GRP) ने पूरे स्टेशन परिसर में बम की तलाशी के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया. साथ ही, जंक्शन पर आरपीएफ की डॉग स्क्वायड टीम ने तलाशी ली, जिसका नेतृत्व आरपीएफ इंस्पेक्टर वेदप्रकाश वर्मा ने किया. इस दौरान टीम ने प्लेटफाॅर्म एक और स्टाॅल की जांच की. उसके बाद सर्कुलेटिंग एरिया पहुंची है, जहां से रेलवे के पुराने इंजन और डस्टबिन की भी तलाशी ली गयी. पीआरएस और जनरल टिकट काउंटर के पास भी अभियान चलाया गया. मगर कुछ नहीं मिला.

फोन करने वाले को पुलिस ने किया गिरफ्तार

इस दौरान पुलिस इस बात की जानकारी लेने में जुट गयी कि फोन किसने किया था. फिर आरोपी युवक को लोकेट कर अंगार घाट थाना क्षेत्र के चैता गांव से गिरफ्तार कर लिया गया. बताया जा रहा है कि गिरफ्तार युवक मानसिक रुप से सनकी है. पुलिस की तरफ से मामले में ज्यादा जानकारी नहीं दी गयी है. हालांकि, आरोपी युवक से पूछताछ की जा रहा है. युवक के परिजनों ने बताया कि पिछले साल सितंबर महीने में किसी ने युवका का गला रेत कर जख्मी कर दिया था. इसके बाद युवक का इलाज समस्तीपुर सदर अस्पताल में किया गया. मगर, घटना के बाद से युवक का व्यवहार बदल गया. वो अजीब हरकतें करने लगा.

Also Read: बिहार शिक्षक भर्ती में बड़ा झटका! इन विषय के डिग्री धारियों को नहीं मिलेगा मौका, जानें पूरी बात
युवक से चल रही पूछताछ: जीआरपी थानाध्यक्ष

घटना के बारे में जानकारी देते हुए जीआरपी थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार ने बताया कि रविवार को चैता गांव निवासी विश्वजीत कुमार ने 112 पर फोन करके समस्तीपुर रेलवे स्टेशन को उड़ाने की धमकी दी. इसके बाद आरोपी को उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया गया है. इस संबंध में अभी उससे पूछताछ की जा रही है. पूरी जानकारी मिलने के बाद घटना के संबंध में स्पष्ट जानकारी दी जाएगी.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel