सौरबाजार. बैजनाथपुर थाना क्षेत्र के गम्हरिया पंचायत स्थित इटहरा में शनिवार को बाइक पर सवार 3 अपराधी ने 26 वर्षीय युवक को गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. जिसके बाद बाइक सवार तीनों अपराधी घटनास्थल से भाग निकले. अपराधी के भागने के दौरान एक कट्टा घटनास्थल पर ही गिर गया. उधर युवक को गोली लगते ही बेहोश होकर गिर गया. युवक को पेट में गोली लगी है. घटना की जानकारी जख्मी के परिजन को मिलते ही परिजन ने घटनास्थल पर पहुंच आनन-फानन में इलाज के लिए सहरसा के निजी क्लिनिक में भर्ती कराया. जहां इलाज चल रहा है. जख्मी युवक बैजनाथपुर थाना क्षेत्र के गम्हरिया पंचायत स्थित ईटहरा निवासी मो कमरुद्दीन का पुत्र मो सलाम बताया जा रहा है. जो शनिवार को अपने घर से पैदल ही महावीर चौक इटहरा पर किसी काम से गया था. महावीर चौक पर युवक के पहुंचते ही एक बाइक पर सवार 3 अपराधी ने हथियार निकाल कर गोली चला दी. जिसमें एक गोली मो सलाम के दांये तरफ से पेट में लग गयी. सूचना मिलने पर बैजनाथपुर प्रभारी थानाध्यक्ष सअनि अरुण कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे व तहकीकात में जुट गये. वहीं घटनास्थल से एक कट्टा बरामद होने की बात कही जा रही है. घटना का कारण क्या है. यह पता नहीं चल पाया है. फिलहाल किसी पर कोई आरोप या किसी तरह की पूर्व से चल रहे विवाद की जानकारी घायल के परिजनों ने नहीं दी है. पुलिस सभी बिंदु पर जांच कर रही है. इस संबंध में बैजनाथपुर थानाध्यक्ष अरमोद कुमार ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल से एक कट्टा बरामद किया गया. अपराधी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है