सहरसा . निरंजनानंद योग शिक्षा केंद्र गौतम नगर का 27वां वार्षिक स्थापना दिवस के अवसर पर 16 अप्रैल से 20 अप्रैल तक योगाभ्यास एवं 21 व 22 अप्रैल को अखंड रामायण पाठ, प्रवचन, भजन व हवन का कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. जानकारी देते योग केंद्र अध्यक्ष राम सुंदर साहा ने कहा कि उत्तर बिहार में परम पूज्य पदमभूषण परमाचार्य स्वामी के आशीर्वाद से एक मात्र बिहार योग विद्यालय गंगा दर्शन मुंगेर द्वारा स्वीकृति प्राप्त निरंजनानंद योग शिक्षा केंद्र गौतम नगर के साधक एवं सदस्यों को अपार हर्ष है कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी योग शिक्षा केंद्र में 27वां वार्षिक स्थापना दिवस समारोह के अवसर पर बिहार योग विद्यालय गंगा दर्शन मुंगेर के परम पूज्य स्वामी एवं योग शिक्षक की देखरेख में 16 अप्रैल से 20 अप्रैल तक योगाभ्यास प्रत्येक दिन सुबह एवं शाम में योग शिक्षक पिंटू एवं मनोज कुमार सिंह की देखरेख में आयोजित होगी. वहीं 21 एवं 22 अप्रैल को अखंड रामायण पाठ रामायणी मंडली द्वारा आयोजित की जायेगी. जबकि 22 अप्रैल को दिन के 11 बजे से प्रवचन, भजन एवं हवन के कार्यक्रम के बाद प्रसाद वितरण का आयोजन होगा. 22 अप्रैल को योग शिक्षक की देखरेख में योग स्वास्थ्य रक्षा शिविर का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम की तैयारी में अध्यक्ष रामसुंदर साहा, उपाध्यक्ष संतोष कुमार दत्ता, कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र नारायण सिंह, अर्जुन दहलान, योग शिक्षक मनोज कुमार सिंह, कृष्णा देवी, रेणु सिंह, गौतम केशरी लगे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है