14.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क दुर्घटना में घायल महिला की इलाज के दौरान मौत

सड़क दुर्घटना में घायल महिला की इलाज के दौरान मौत

बस और बाइक की भिड़ंत में पति और दामाद सहित हुई थी घायल पतरघट. पस्तपार थाना क्षेत्र अंतर्गत पामा पंचायत स्थित वार्ड 4 निवासी 67 वर्षीया मंजुला देवी पति भगवान साह की सड़क दुघर्टना में इलाज के दौरान बुधवार की रात मौत हो गयी. गुरुवार को शव के घर पहुंचते ही परिजनों की चीत्कार से कोहराम मच गया. घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मृतका मंजुला देवी अपने पति भगवान साह को लेकर दामाद के साथ 12 मई को सहरसा इलाज कराने गयी थी. उसी दौरान इलाज करवा कर बाइक से घर वापस आने के दौरान बैजनाथपुर में अचानक बस की बाइक से ठोकर लगने पर मंजुला देवी तथा उनके पति भगवान साह व दामाद बेचन साह गंभीर रूप से जख्मी हो गये. तीनों जख्मी को नजदीकी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे दुर्घटनाग्रस्त मोटरसाइकिल एवं बस को बैजनाथपुर पुलिस ने अपने कब्जे में लिया था. मृतका के पति भगवान साह एवं दामाद बेचन साह का इलाज सहरसा के निजी अस्पताल में चल रहा है. मृतका के बड़े पुत्र नंदकिशोर साह ने बताया कि बुधवार को उनकी मां की हालत बिगड़ने पर डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया. उन्होंने बताया कि समय पर रूपया की व्यवस्था नहीं होने के कारण वह अपनी मां को घर लेकर आया था. घर पहुंचते ही उनकी मां ने देर रात दम तोड़ दिया. मौत के बाद घटना की सूचना बैजनाथपुर पुलिस को दी गयी. बैजनाथपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सहरसा भेज दिया. मृतका अपने पीछे दो पुत्र, दो पुत्री, तीन पोती, दो पोता को छोड़ गयी. सड़क दुघर्टना में हुई मौत पर पंचायत प्रतिनिधियों ने गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए पीड़ित परिवार को हरसंभव सरकारी सहायता उपलब्ध करवाये जाने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel