सोनवर्षाराज. बसनही थाना क्षेत्र के गोंदराम गांव में शनिवार की सुबह सर्पदंश से 45 वर्षीय महिला की मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार रघुनाथपुर पंचायत के गोंदराम गांव निवासी सिकेन्द्र शर्मा की पत्नी जयमाला देवी शनिवार की सुबह आंगन में झाड़ू लगा रही थी. इस दौरान आंगन में रखे घरेलू सामान को आंगन के दीवार पर रख रही थी. जहां विषैले सर्प ने जयमाला देवी के हाथ के अंगूठे में डंस लिया. घटना के बाद महिला को आनन-फानन में परिजनों के सहयोग से इलाज के लिए सोनवर्षाराज सीएचसी लाया जा रहा था. जहां रास्ते में उसकी मौत हो गयी. घटना के बाद मृतक महिला के परिजनों में कोहराम मच गया. इधर घटना की सूचना बाद बसनही थाना पुलिस ने मौके पर पहुंच शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

