9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पति की लंबी उम्र की कामना में सुहागिनों ने रखा करवा चौथ का व्रत

पति की लंबी उम्र की कामना में सुहागिनों ने रखा करवा चौथ का व्रत

करवा चौथ पर आस्था और प्यार का रंग चढ़ा, शहरभर में रही रौनक सलखुआ . प्रखंड क्षेत्र में शुक्रवार को करवा चौथ का पर्व आस्था और उल्लास के साथ मनाया गया. सुबह से ही सुहागिनें पारंपरिक परिधानों में सजी-धजी नजर आईं और निर्जला व्रत रखकर अपने पति की लंबी उम्र और सुख-समृद्धि की कामना की. दिनभर बिना अन्न-जल ग्रहण किए महिलाओं ने ईश्वर से अपने पतियों की दीर्घायु की प्रार्थना की. शाम होते ही बाजारों और ग्रामीण इलाकों के ब्यूटी पार्लरों में सुहागिनों की भीड़ उमड़ पड़ी. महिलाओं ने मेहंदी रचाई, पारंपरिक सोलह श्रृंगार किया और करवा चौथ के रंग में रंग गईं. रात में चांद के दर्शन के बाद सुहागिनों ने विधि-विधान से अर्घ्य अर्पित कर अपने पति के हाथों जल ग्रहण कर व्रत तोड़ा. कई स्थानों पर समूह में पूजा-अर्चना की गई, जहां महिलाओं ने एक-दूसरे को तिलक लगाकर करवा चौथ की शुभकामनाएं दीं. करवा चौथ का यह पर्व वैवाहिक प्रेम, निष्ठा और आस्था का प्रतीक है. इस मौके पर महिलाओं के चेहरों पर श्रृंगार की चमक और आंखों में अपने जीवनसाथी के प्रति समर्पण की झलक देखते ही बनती थी. मंदिरों और घरों में पूरे दिन भक्तिमय माहौल रहा. जैसे ही चांद निकला, गांव-शहर की छतों पर थाली और छलनी लिए महिलाओं का उत्साह चरम पर था. हर ओर करवा चौथ की रौनक छाई रही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel