28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

मुख्यमंत्री व डीजीपी से करेंगे बात, शीघ्र मिलेगा न्याय

मुख्यमंत्री व डीजीपी से करेंगे बात, शीघ्र मिलेगा न्याय

Audio Book

ऑडियो सुनें

मद्य निषेध उत्पाद व निबंधन मंत्री रत्नेश सादा ने परिजनों से मिल दी सांत्वना पतरघट. गोलमा निवासी मृतक निर्मल साह के घर मंगलवार को बिहार सरकार के मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन मंत्री रत्नेश सादा ने पहुंचकर परिजनों से मिलकर ढ़ांढस बंधाया. मंत्री के पहुंचते ही स्थानीय ग्रामीणों की काफी भीड़ जुटने लगी. इस दौरान परिजनों की चीत्कार तथा विलाप को सुनकर मंत्री भी काफी भावुक हो गये. उन्होंने घटित घटना की जानकारी परिजनों सहित ग्रामीणों से ली. मामले को गंभीरता से लेते हुए मंत्री ने पुलिस विभाग के वरीय पदाधिकारी से बात कर दोषियों के खिलाफ सख्त तथा कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित किए जाने की बात कही. मंत्री सादा ने कहा कि इस तरह की नृशंस हत्या की घटना में संलिप्त हत्यारा कोई भी हो पुलिस कार्रवाई से नहीं बच पायेगा. उन्होंने इस हत्या की घटना को गंभीरता से लेते कहा कि वह मुख्यमंत्री तथा डीजीपी से बात कर वस्तुस्थिति से अवगत करवाते हुए घटना में संलिप्त बदमाशों के खिलाफ सख्त कार्रवाई किए जाने का आग्रह करेंगे. साथ साथ पीड़ित परिवार के सदस्यों को हरसंभव सरकारी सहायता उपलब्ध करवाये जाने का आश्वासन दिया. ताकि यथाशीघ्र हत्या की घटना में संलिप्त दोषी के खिलाफ कार्रवाई हो तथा पीड़ित परिवार को त्वरित न्याय मिले. लोगों ने मंत्री के सामने अपनी समस्या सुनाते सुधार की मांग की. मंत्री ने लोगों की बातों को सुनकर सुधार के लिए भरोसा दिलाया. मंत्री ने अपने समर्थकों के साथ गोलमा निवासी अखिलेश झा की मां के निधन, सड़क दुघर्टना में धबौली निवासी लोहा सिंह की मौत, कपसिया निवासी वार्ड सदस्य पृथ्वी सादा के निधन पर परिजनों से मिलकर मातमपुर्सी की. मौके पर नित्यानंद सिंह, पूर्व जिप सदस्य अंजनी सिंह, विजय कुमार सिंह, पंकज सिंह, राघव सिंह, कुंवर रणजीत सिंह, सुभाष सिंह, घनश्याम झा, विकास कुमार, रामकृष्ण यादव, सत्येन्द्र सिंह गोपाल, अनमोल यादव, सुनील यादव, विजय यादव सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel