अमृत भारत ट्रेन 4 मई 132, 11 मई 110 और 18 मई काे 103 वेटिंग, रविवार से रेगुलर परिचालन होगा शुरू सहरसा. यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर खगड़िया, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, पाटलिपुत्र, डीडीयू, प्रयागराज, छिवकी, जबलपुर के रास्ते सहरसा और लोकमान्य तिलक टर्मिनस के मध्य अत्याधुनिक व विश्वस्तरीय सुविधाओं से युक्त अमृत भारत एक्सप्रेस का रेगुलर रूप से रविवार को परिचालन शुरू हो जायेगा. जिसका शेड्यूल पहले ही जारी कर दिया गया है. यहां बता दें कि बीते 24 अप्रैल को सहरसा से लोकमान्य तिलक के बीच अमृत भारत ट्रेन का स्पेशल के तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मधुबनी में कार्यक्रम के दौरान हरी झंडी दिखाकर उद्घाटन किया था. अमृत भारत ट्रेन में 8 स्लीपर कोच है. पहले दिन 132 वेटिंग सहरसा से लोकमान्य तिलक तक जाने वाली अमृत भारत ट्रेन में रविवार से पहले दिन सहरसा से लोकमान्य तिलक तक के बीच 132 वेटिंग लिस्ट स्लीपर कोच में रही. जबकि 4 मई को 132 वेटिंग, 11 मई को 110 वेटिंग व 18 मई को 103 वेटिंग है. मालूम हो कि गाडी संख्या 11015/11016 लोकमान्य तिलक-सहरसा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस अमृत भारत एक्सप्रेस का नियमित परिचालन सहरसा से 4 मई से प्रत्येक रविवार को किया जायेगा. गाड़ी संख्या 11015 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-सहरसा अमृत भारत एक्सप्रेस लोकमान्य तिलक टर्मिनस से 2 मई से प्रत्येक शुक्रवार को 12 बजे खुलकर शनिवार को दोपहर 3.10 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, 7 बजे पाटलिपुत्र, 8.30 बजे हाजीपुर, 9.28 बजे मुजफ्फरपुर, 10.50 बजे समस्तीपुर सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए रविवार को 2 बजे सहरसा पहुंची थी. वापसी में गाड़ी संख्या 11016 सहरसा-लोकमान्य तिलक टर्मिनस अमृत भारत एक्सप्रेस सहरसा से 4 मई प्रत्येक रविवार को 04.20 बजे खुलकर 07.05 बजे समस्तीपुर, 08.35 बजे मुजफ्फरपुर, 09.55 बजे हाजीपुर, 11.15 बजे पाटलिपुत्र, 15.00 बजे पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन सहित अन्य स्टेशनों पर रूकते हुए सोमवार को दोपहर 3.45 बजे लोकमान्य तिलक टर्मिनस पहुंचेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

