पदाधिकारियों व कर्मियों को किया गया प्रतिनियुक्त सहरसा. जिले के सभी चार विधानसभा चुनाव आगामी को लेकर मतदान आगामी छह नवंबर को होगा. इन सभी चार विधानसभाओं के लिए जिला मुख्यालय में तीन स्थलों जिला स्कूल, जिला गर्ल्स स्कूल व रमेश झा महिला महाविद्यालय में व्रजगृह व मतगणना केंद्र बनाया गया है. इनमें जिला स्कूल में 75 सहरसा विधानसभा, जिला गर्ल्स में 76 सिमरी बख्तियारपुर एवं रमेश झा महिला कॉलेज में 74 सोनवर्षा व महिषी विधानसभा के लिए व्रजगृह व मतगणना केंद्र बनाया गया है. इन सभी चार विधानसभाओं के लिए जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी दीपेश कुमार ने तत्काल प्रभाव से 24 घंटे कार्यरत नियंत्रण कक्ष की स्थापना करते पदाधिकारियों एवं कर्मियों को प्रतिनियुक्त किया है. इन सभी चार विधानसभाओं के व्रजगृह व मतगणना नियंत्रण कक्ष के वरीय पदाधिकारी अपर समाहर्ता विभागीय जांच गणेश कुमार होंगे. वहीं 74 सोनवर्षा सुरक्षित विधानसभा के व्रजगृह केंद्र स्थल प्रभारी पदाधिकारी जिला सांख्यिकी पदाधिकारी जयप्रकाश सिंह होंगे. वहीं नियंत्रण कक्ष प्रभारी डॉ पवित्र कुमार पासवान, सुनील कुमार एवं संजीव कुमार सिंह होंगे. नियंत्रण कक्ष के लिए दूरभाष 06478-225055 होगा. 75 सहरसा विधानसभा व्रजगृह केंद्र स्थल प्रभारी सहायक आपदा प्रबंधन पदाधिकारी उदय प्रताप सिंह होंगे. वहीं नियंत्रण कक्ष प्रभारी पदाधिकारी मनीष कुमार, दिनेश कुमार एवं अनिल कुमार होंगे. नियंत्रण कक्ष के लिए दूरभाष 06478- 225061 होगा. 76 सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा के व्रजगृह केंद्र स्थल प्रभारी पदाधिकारी सहायक योजना पदाधिकारी अमरजीत प्रसाद होंगे. वहीं नियंत्रण कक्ष प्रभारी पदाधिकारी दिवाकर कुमार, रंजीत कुमार एवं आशुतोष कुमार होंगे. नियंत्रण कक्ष के लिए दूरभाष 06478-225071 होगा. 77 महिषी विधानसभा के व्रजगृह प्रभारी पदाधिकारी सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा राजीव कुमार होंगे. नियंत्रण कक्ष प्रभारी पदाधिकारी शंभु कुमार, राजेश कुमार एवं उज्जवल कुमार होंगे. नियंत्रण कक्ष के लिए दूरभाष 06478-225081 होगा. नियंत्रण कक्ष तीन पालियों में 24 घंटे संचालित रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

