50 प्रतिशत से अधिक हो चुका है कार्य, मतदाताओं को नहीं दी जा रही पावती किसी पार्टी का एजेंट नहीं है सक्रिय सहरसा . जिले में चल रहे विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण का कार्य तीव्र गति से जारी है. संबंधित अधिकारी अपने क्षेत्र के बीएलओ पर लगातार निगरानी रखते हुए कार्य को संपन्न कराने में जुटे हैं. हालांकि अभी तक 50 प्रतिशत कार्य संपादित हुआ है. लेकिन क्षेत्र में बीएलओ लगातार घर-घर पहुंच फॉर्म भराने का कार्य कर रहे हैं. दिशा निर्देश के आलोक में अभी सभी बीएलओ सिर्फ फार्म पर हस्ताक्षर या अंगूठे के निशान सहित कागजात को भरकर ही ले रहे हैं. कुछ जागरूक मतदाता जरूर मांग के अनुरूप कागजात भी दे रहे हैं. वहीं विभागीय निर्देश के अनुसार मतदाताओं को पावती दिया जाना है. लेकिन जिले में कहीं पावती देने की प्रक्रिया नजर नहीं आ रही है. संबंधित अधिकारी से लेकर बीएलओ फिजिकल वेरीफिकेशन कर फॉर्म भराने का कार्य कर रहे हैं. जबकि किसी भी पार्टी के एजेंट इस कार्य में सहयोग करते कहीं नजर नहीं आ रहे हैं. सरकार के अंग आंगनबाड़ी सेविका, जीविका की दीदियां पूरी तरह सहयोग कर रही है. बीएलओ को कार्य के लिए सहायक भी दिया गया है. जिससे कार्य सुगमता पूर्वक हो रहा है. बीएलओ प्रमोद कुमार झा ने बताया कि पूर्व में दो फार्म देने की बात कही गयी थी. लेकिन एक ही फॉर्म मतदाताओं को देने का निर्देश मिलने से पावती नहीं दी जा रही है. उन्होंने कहा कि अधिकारियों द्वारा भी लगातार फिजिकल वेरिफिकेशन हो रहा है. क्षेत्र में थोड़ी कठिनाई जरूर है. लेकिन शत प्रतिशत मतदाता तक पहुंचना असंभव लग रहा है. कुछ क्षेत्र से पलायन कर गये हैं. कुछ ने अपना आवास बदल दिया है. जिससे 70 प्रतिशत तक मतदाता वेरिफिकेशन का काम संपन्न होने की उम्मीद है. उन्होंने कहा कि कि वे शत प्रतिशत घरों तक पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं. आगामी 25 जुलाई तक कार्य को संपन्न कर लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि किसी भी राजनीतिक दलों के एजेंट द्वारा इसमें कहीं सहयोग नहीं मिल रहा है. वार्ड पार्षद, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, जीविका की दीदियां आगे आकर मदद कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है