सरकार ने 30 एकड़ जमीन चिह्नित कर मांगा है प्रस्ताव : डॉ अजय कुमार सिंह सहरसा कोसी कमिश्नरी में वेटनरी काॅलेज एवं अस्पताल का शीघ्र निर्माण कराया जायेगा. विधान परिषद सदस्य डाॅ अजय कुमार सिंह ने बताया कि सरकार ने सहरसा जिला प्रशासन को पत्र लिखकर तीस एकड़ भूखंड की पहचान कर प्रतिवेदन मांगा है. डाॅ सिंह ने बताया कि बिहार विधान परिषद में संकल्प के माध्यम से वेटनरी काॅलेज एवं अस्पताल की मांग रखी गयी थी. विधान परिषद में सरकार की तरफ से सकारात्मक आश्वासन भी मिला था. नवनियुक्त सरकार के मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत से मिलकर भी उन्होंने इस आशय की मांग रखी थी. मुख्य सचिव ने 12 सितंबर के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया था. सरकार ने भूखंड चिन्हित कर प्रस्ताव की मांग की है. विधान पार्षद ने कहा कि कोसी एवं सीमांचल क्षेत्र में पशुपालकों की बड़ी संख्या है. यह जीविकोपार्जन का एक प्रमुख साधन भी है. उन्होंने दावा किया कि वेटनरी काॅलेज एवं अस्पताल के निर्माण से कोसी क्षेत्र के असामयिक रुप मरने वाले पालतू पशुओं के मृत्यु दर में गिरावट आयेगी. पशुपालकों को आर्थिक लाभ भी होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

