15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

घने कोहरे के कारण रेंग-रेंग कर चल रहे हैं वाहन

घने कोहरे के कारण रेंग-रेंग कर चल रहे हैं वाहन

आसमान में छाया रहा घना कोहरासाग सब्जियों व मौसमी फलों की बढ़ी मांग सहरसा . इन दिनों ठंड व कोहरे का असर जिले में देखने को मिल रहा है. कोहरे के कारण विजिबलिटी कम होने से वाहनों की रफ्तार धीमी हो गयी है. खासकर शाम से सुबह तक घने कोहरे से यातायात पूरी तरह प्रभावित हो रही है. दिन में सूर्य भगवान के दर्शन से थोड़ी राहत रहती है. घना कोहरा छाने से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कोहरे के कारण दृश्यता प्रभावित हो रही है. इसका असर वाहनों की गति पर तो पड़ ही रही है. अब यह कोहरा जीवन पर भी भारी पड़ने लगा है. सड़कों पर कोहरे व ठंड भी ज्यादा बढ़ गयी है. ठंड की वजह से लोग शाम होते ही घरों में दुबकने लगे हैं. कोहरे के कारण सड़क पर आये दिन दुघर्टना देखने को मिल रहा है. जिससे आने-जाने वाले राहगीरों की परेशानियां और ज्यादा बढ़ गयी है. घना कोहरे होने के कारण वाहनों के परिचालन में भारी परेशानी हो रही है. कोहरे के कारण विजिविलिटी कम होने से सड़क पर पांच मीटर की दूरी भी देखना काफी मुश्किल हो गया है. जिससे तेज वाहन दिन के उजाले में भी लाइट जलाकर वाहन चलाने को विवश हो गो. लेकिन इन लाइटों का असर भी घने कोहरे के कारण बेअसर होता रहा. दिन का न्यूनतम 13 डिग्री तक जा पहुंच गया है. वहीं इस मौसम में विभिन्न मौसमी सब्जियों व फलों के बाजार सज रहे हैं. खासकर बाजार में उपलब्ध विभिन्न प्रकार के साग की बिक्री काफी बढ़ी है. मौसम विभाग ने जताया ठंड बढने की आसार अगवानपुर कृषि महाविद्यालय के तकनीकी पदाधिकारी जितेंद्र कुमार ने जानकारी देते कहा कि वर्तमान में न्यूनतम तापक्रम 13 डिग्री सेल्सियस है. जबकि अधिकतम तापमान 25 डिग्री है. आने वाले दिनों में तापमान गिरने की प्रबल संभावना है. तापमान गिरने से कुहासे की स्थिति में बढ़ोत्तरी होगी. लोग वाहनों को धीरे एवं सुरक्षित चलायें. मौसम पुर्वानुमान के अनुसार अगले पांच दिन सुबह में कुहासा के साथ ठंढ बढने की संभावना है. फलों व साग सब्जियों की बढ़ी मांग ठंढ़ के प्रवेश के साथ विभिन्न तरह के मौसमी फलों एवं विभिन्न तरह के साग सब्जियों का आवक बाजारों में काफी बढ़ गयी है. जिसके खरीदार भी बड़ी संख्या में हैं. फूल गोभी, बंध गोभी के अलावे विभिन्न तरह के साग की बिक्री जोरों पर है. स्वास्थ्य के लिए अनमोल विभिन्न तरह के साग लोगों की पहली पसंद हैं. पालक, तोड़ी साग, लाल साग के अलावे अब बाजारों में बथुआ साग, मटर साग, मेथी साग, बादाम साग भी उपलब्ध हो रहे हैं. बथुआ, मटर, चना साग की कीमत थोड़ी उंची अवश्य है. लेकिन लोग इसके बावजूद भी जमकर खरीद रहे हैं. वहीं इन दिनों बाजार में नारंगी की उपलब्धता काफी बढ़ गयी है. कम कीमत से जमकर लोग इसकी खरीददारी भी कर रहे हैं. वहीं सेब सहित अन्य मौसमी फलों की बिक्री भी काफी बढ़ी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel