दहशत फैलाने के उद्देश्य से की हवाई फायरिंग सिमरी बख्तियारपुर . बख्तियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ी दुर्गा स्थान गली में एक स्वर्ण व्यवसायी से एक बाइक पर सवार तीन नकाबपोश अज्ञात बदमाशों ने हथियार के बल पर लूटपाट का असफल प्रयास किया. लूट में असफल होने पर दहशत फैलाने के उद्देश्य से हवाई फायरिंग करते हुए बदमाश मौके का फायदा उठाकर कर घटनास्थल से भागने में सफल रहा. घटना को लेकर पीड़ित स्वर्ण व्यवसायी थाना क्षेत्र के कानू टोला के वार्ड संख्या 23 निवासी मनीष कुमार सोनी उर्फ भीएस ने बख्तियापुर थाना में आवेदन देकर बदमाशों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है. थाना में दिए आवेदन में उन्होंने कहा है कि वह बड़ी दुर्गा स्थान गली में किराए के मकान में अपना सोना चांदी का दुकान चलाता है और प्रतिदिन की भांति गुरुवार देर शाम दुकान बंद कर अपने घर बाइक से जा रहा था. जैसे ही वह अपनी दुकान से थोड़ा ही दूर आगे वार्ड पार्षद विकास कुमार विक्की के घर के समीप पहुंचा कि एक आपाचे बाइक पर सवार पर तीन बदमाशों ने पीछे ओवरटेक कर उसकी बाइक को रोक दी और हथियार निकाल कर लूटपाट का प्रयास करने लगा. लेकिन वह किसी तरह वहां से अपनी जान बचा कर भाग निकला. जिसके बाद शुक्रवार देर शाम वह अपनी दुकान को बंद कर घर जाने के लिए निकला कि फिर से उसे आशीष पोद्दार के घर के बाद बदमाशों ने रोक लिया. जिसके बाद उसके द्वारा शोरगुल किये जाने पर आवाज सुनकर आसपास के लोगों को आता देख बदमाश बाइक से भागने के सफल हो गया. जिसके बाद दुकानदार ने इस घटना की जानकारी अपने परिचितों को दी और स्वजनों की सहायता से बदमाशों का पीछा किया. इस दौरान जैसे ही वह हाई स्कूल के समीप पहुंचा कि बदमाशों ने दहशत फैलाने के उद्देश्य से हवाई फायरिंग करते हुए मौके से भागने में सफल रहा. इधर इस पूरे मामले पर थानाध्यक्ष अमरनाथ कुमार ने बताया कि आवेदन प्राप्त होने पर उचित कार्यवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है