जिला अग्निशमन विभाग के सौजन्य से छात्राओं ने निकाली जागरूकता रैली सहरसा. मंगलवार को जिला अग्निशमन विभाग के सौजन्य से स्थानीय कन्या उच्च माध्यमिक विद्यालय के छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली गयी. जिसके बाद विद्यालय परिसर में अग्निशमन पदाधिकारी द्वारा अग्निशमन अग्नि सुरक्षा मॉक ड्रिल आयोजित किया गया. जिसमें छात्राओं और शिक्षकों को आग से सुरक्षा पाने के विभिन्न उपाय बताये गये. साथ ही अगलगी की विभिन्न प्रकार की घटनाओं में विभिन्न तरह के उपाय अपनाने की भी जानकारी दी गयी. जिससे आग पर काबू पाया जा सके. कार्यक्रम को लेकर जिला अग्निशमन पदाधिकारी कन्हाई यादव ने बताया कि बीते 14 अप्रैल से आगामी 20 अप्रैल तक अग्निशमन सप्ताह आयोजित किया जा रहा है. जिसके तहत कई कार्यक्रम आयोजित होना है. जिसमें सोमवार को सदर अस्पताल में फायर सेफ्टी की जांच की गयी. मंगलवार की सुबह योगा कार्यक्रम, वहीं सुबह 8 बजे राजकीय कन्या उच्च विद्यालय की छात्राओं और शिक्षकों द्वारा प्रभातफेरी निकाली गयी. जो विद्यालय से निकलकर वीर कुंवर सिंह चौक होते हुए थाना चौक, डीबी रोड, शंकर चौक, दहलान चौक, गांधी चौक और फिर गांधी पथ होते हुए रमेश झा महिला कॉलेज चौक से निकलते हुए वापस विद्यालय पहुंची. जहां छात्राओं और शिक्षकों को अग्नि सुरक्षा के उपाय बताते मॉकड्रिल कार्यक्रम भी आयोजित किया गया. उन्होंने कहा कि आग की आवश्यकता सभी लोगों को है. लेकिन अनियंत्रित आग विनाशक होती है. सतर्कता हटी, दुर्घटना घटी. अग्निकांड पर पूर्ण रूप से काबू पाना संभव नहीं है. हमलोग घरों में बल्ब जलाते हैं, गैस जलाते हैं, बाइक चलाते हैं एवं आग के कई कार्य को संपन्न करते हैं. जिसमें थोड़ी सी भी लापरवाही पर बड़ी अगलगी की घटना घट जाती है. ऐसे में अगलगी की घटना पर कैसे काबू पाया जाए, किस तरह अगलगी की घटना में किस उपाय का उपयोग किया जाए यह सभी जानकारी मॉकड्रिल और अग्नि सुरक्षा के तहत बताया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है