9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अपराधियों ने रुपये लूटने में रहे नाकाम तो अस्पताल के मैनेजर को मार दी गोली, हालत गंभीर

अपराधियों ने रुपये लूटने में रहे नाकाम तो अस्पताल के मैनेजर को मार दी गोली, हालत गंभीर

सत्यम अस्पताल के मैनेजर को मारी गोली, गार्ड भी जख्मी, नकाबपोश अपराधियों ने की थी रुपये लूटने की कोशिश सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के नया बाजार स्थित डाॅ गोपाल शरण सिंह के सत्यम अस्पताल में सोमवार दस बजे रात में उस समय अफरा-तफरी मच गयी, जब बेखौफ नकाबपोश अपराधियों ने अस्पताल के मैनेजर को पेट में गोली मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया. गोली पेट के आर-पार हो गयी. घटना में अस्पताल के सुरक्षा गार्ड को भी रॉड से सिर पर वार कर घायल कर दिया. मरीज व मरीज के परिजनों की भीड़भाड़ में अपराधियों के दुस्साहस से इलाके में दहशत का माहौल है. घायल मैनेजर की पहचान मुकेश ठाकुर अमरपुर निवासी के रूप में हुई है. वहीं घायल गार्ड का नाम रमण किशोर साह है. दोनों को आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां मैनेजर मुकेश ठाकुर की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. गार्ड ने बताया कि करीब दस बजे सत्यम अस्पताल के मैनेजर मुकेश ठाकुर के साथ अस्पताल के हिसाब-किताब का पैसा लेकर डॉ गोपाल शरण सिंह के आवास जा रहे थे. जो अस्पताल के बगल में है. रुपया का बैग गार्ड के पास था. इसी दौरान अस्पताल और आवास के बीच की गली में पहले से घात लगाए दो अपराधियों ने दोनों को रोक लिया और गार्ड के पास से रुपया से भरा बैग छीनने की कोशिश करने लगा. जब मैनेजर ने इसका विरोध किया तो एक अपराधी ने मैनेजर के पेट में नजदीक से गोली मार दी. जिससे वे वहीं गिर पड़े. इसके बाद अपराधियों ने गार्ड पर भी लोहे की रॉड से हमला कर सिर फोड़ दिया. दोनों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके की ओर दौड़े. तब तक अपराधी बिना पैसा लूटे ही फरार हो गया. घटना के बाद अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी मच गयी. डॉक्टर और कर्मचारी द्वारा तुरंत घायल मैनेजर व गार्ड को आपातकालीन वार्ड में भर्ती कर इलाज शुरू किया दिया. गार्ड द्वारा दो राउंड गोली फायरिंग की बात बतायी जा रही है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक हिमांशु, सदर एसडीपीओ आलोक कुमार, साइबर डीएसपी अजीत कुमार तथा सदर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार ने दलबल के साथ सत्यम अस्पताल पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी. एफएसएल टीम को भी बुलाया गया. जिसके द्वारा मौके से एक खोखा व साक्ष्य इकट्ठा किया गया. पुलिस ने अस्पताल और आसपास के सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है. फुटेज में संदिग्ध युवकों को देखा गया है, पुलिस पहचान में जुटी है. लोगों ने बताया कि अपराधियों ने अपने चेहरे पर कपड़ा बांध रखा था. जिससे उनकी पहचान स्पष्ट नहीं हो पायी. अपराधियों की गतिविधियों से लगता है कि वे इलाके से परिचित थे व घटना को अंजाम देने से पहले रेकी की होगी. सदर एसडीपीओ आलोक कुमार ने बताया कि अपराधियों द्वारा रुपये लूटने का प्रयास किया गया. लेकिन विरोध होने पर गोली चला देने की बात सामने आ रही है. मौके से एक खोखा बरामद किया गया है. एफएसएल टीम द्वारा साक्ष्य इकट्ठा किया गया है, छानबीन की जा रही है. अपराधियों की पहचान कर कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel