सहरसा. मशहूर पार्श्व गायक पद्मश्री व पद्म विभूषण से नवाजे गये उदित नारायण ने गायत्री शक्तिपीठ में रात्रि विश्राम कर शुक्रवार को प्रगेश्वर महादेव का अभिषेक किया. साथ ही मां गायत्री की पूरे भक्ति भाव व पूरी श्रद्धा के साथ पूजन किया. वहीं नया बाजार स्थित अरुण कुमार जायसवाल के यहां नाश्ता व भोजन किया. उन्होंने कहा कि जब उनका जन्म हुआ था तो बायसी सहरसा जिले के तहत आता था. 1991 में बायसी सुपौल जिले का हिस्सा हो गया. सहरसा जिले की मिट्टी की खुशबू उन्हें बहुत ही भाव विभोर कर रही है. वे बहुत आह्लादित हैं. बहुत दिनों बाद सहरसा की धरती पर आना उनके मन को बहुत गहराई तक छू गया. डॉ अरुण कुमार जायसवाल ने कहा कि इस कोसी के लाल ने जिसे सभी छोरा कोसी किनारे वाला कहते हैं. सचमुच सिर्फ कोसी क्षेत्र का ही नहीं पूरे बिहार राज्य, पूरे भारत देश का नाम पूरी दुनिया में रोशन किया. वे इनके स्वस्थ जीवन, दीर्घायु जीवन व उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं. डॉ जायसवाल ने अपनी पुस्तक वैदिक संस्कृति के विविध आयाम व जीवन गीता उन्हें भेंट की. फोटो – सहरसा 15- पूजा करते उदित नारायण व अन्य.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है