सत्तरकटैया . बिहरा थाना क्षेत्र के पटोरी गांव में गर्म तेल छिड़कने के मामले में दर्ज प्राथमिकी के आरोपी हमीदा खातुन व रूबी खातुन को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. कटैया से नाबालिग लड़की को भगाया सत्तरकटैया . बिहरा थाना क्षेत्र के कटैया गांव से एक नाबालिग लड़की को भगाने का मामला प्रकाश में आया है. एक माह पूर्व लड़की भगाने के मामले में महिला थाना में आवेदन दिया गया था. अब बिहरा थाना में आवेदन देकर सौरबाजार लक्ष्मीनियां निवासी दामाद सुभाष राम पर आरोप लगाया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. हटिया गाछी में हुई हत्या मामले को लेकर अनशन शुरू सत्तरकटैया . बिहरा थाना क्षेत्र के सिहोल गांव निवासी संजय सिंह व नीतू देवी के पुत्र की हत्या मामले में अभियुक्तों की गिरफ़्तारी की मांग को लेकर मंगलवार से अनिश्चित कालीन आमरण अनशन शुरू किया गया है. मृतक के माता व पिता द्वारा अनशन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

