31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो वारंटी गिरफ्तार

बिहरा पुलिस ने थाना क्षेत्र से दो वारंटी को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला ने बताया की मुसहरू यादव व नारायण यादव को विशनपुर से गिरफ्तार किया गया है.

सत्तरकटैया. बिहरा पुलिस ने थाना क्षेत्र से दो वारंटी को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष संतोष कुमार निराला ने बताया की मुसहरू यादव व नारायण यादव को विशनपुर से गिरफ्तार किया गया है. जिसे न्यायिक हिरासत में भेजा जायेगा. ……………….. पत्नी, पुत्र व पुत्री को गायब कर यूपी में बेचने का आरोप, जांच शुरू सत्तरकटैया. बिहरा थाना क्षेत्र की विशनपुर पंचायत सरबरिया टोला निवासी ललित कुमार भगत ने थाना में आवेदन देकर पत्नी, पुत्र व पुत्री को का अपहरण कर यूपी में बेचने का आरोप दो व्यक्ति पर लगाया है. उन्होंने बताया है कि वह दिल्ली अंतर्गत हरियाणा गन्नौर में रहकर मजदूरी कर अपना तथा अपने परिवार का गुजर बसर करते हैं. मेरी गैरमौजूदगी में मेरी पत्नी सुनीता देवी, पुत्र रविराज कुमार उम्र 8 वर्ष एवं तीन पुत्री डोली कुमारी उम्र 10 वर्ष, अंजु कुमारी उम्र 14 वर्ष, राधा कुमारी उम्र 5 वर्ष को बैजनाथपुर पटेल चौक निवासी राजा भगत पिता बैजनाथ भगत व पटुआहा वार्ड नंबर 21 निवासी नीतीश कुमार यादव पिता पिरत यादव सहित तीन-चार अज्ञात ने बहला-फुसलाकर दवा खिलाकर गायब कर दिया है. मेरी पत्नी का अश्लील फोटो बनाकर मेरे मोबाइल पर भी भेजा है तथा फिरौती के रूप में 5 लाख रुपये की मांग कर रहा है. मेरी पत्नी जब घर से गयी थी तो 90 हजार नगदी व दो लाख का जेवरात लेकर गायब हुई है. मुझे पता चला है कि मेरे पुत्र, पुत्री, पत्नी को उत्तर प्रदेश ले जाकर कहीं बिक्री कर दिया है. उन्होंने पुलिस से पत्नी, पुत्र व पुत्री के सकुशल बरामदगी की मांग की है. पीड़ित के आवेदन पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें