20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इंजन की चपेट में आकर दो प्वाइंट्स मैन बुरी तरह जख्मी, रेल ने कहा, नहीं दिया था टास्क

इंजन की चपेट में आकर दो प्वाइंट्स मैन बुरी तरह जख्मी

यार्ड में हादसा, पॉइंट्स मैन का कटा हाथ, दूसरे कर्मचारी का पैर गंभीर रूप से जख्मी दोनों गंभीर रूप से घायल कर्मचारी को बेहतर इलाज के लिए भेजा गया पटना समस्तीपुर रेल मंडल ने जांच के लिए चार सदस्य टीम की गठित सामने से आ रहे इंजन की चपेट में आये थे दोनों पॉइंट्स मैन प्रारंभिक जांच में समस्तीपुर रेल मंडल के अधिकारी ने कहा दोनों पॉइंट्स मैन को हादसा के समय शंटिंग का नहीं दिया गया था टास्क सहरसा. रविवार तड़के सहरसा यार्ड में एक दर्दनाक हादसा सामने आया. सामने से आ रही इंजन की चपेट में ड्यूटी पर तैनात दो प्वाइंट्स मैन आ गये. जिसमें एक प्वाइंट्स मैन का दाहिना हाथ कट गया, दूसरे का एक पैर गंभीर रूप से घायल हो गया. वॉकी-टॉकी पर सूचना मिलते ही मौजूद रेल कर्मचारियों ने दोनों घायल को सहरसा के एक निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया. इसके बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया. खबर लिखे जाने तक दोनों घायलों की हालत स्थिर बतायी जा रही थी. मिली जानकारी के मुताबिक सहरसा वाशिंग यार्ड में शंटर के रूप में मनोज प्रताप तथा पंकज कुमार शनिवार रात्रि 12 बजे से रविवार सुबह 8 बजे तक ड्यूटी पर तैनात किए गये थे. रविवार तड़के लगभग 4.30 बजे शंटिंग के दौरान वाशिंग यार्ड में टीआरडी ऑफिस के पास एक इंजन की चपेट में आ जाने के कारण ड्यूटी में कार्यरत शंटर मनोज प्रताप का दाहिना हाथ कट गया और पंकज कुमार का बायें पैर का एड़ी बुरी तरह जख्मी हो गया. हादसे के बाद वहां मौजूद कार्यरत स्टाफ द्वारा सूर्या हॉस्पिटल में इलाज के लिए लाया गया था. जिसके बाद बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर किया गया. अचानक से इंजन की चपेट में आये दोनों प्वाइंट्स मैन रेल सूत्र के मुताबिक दोनों प्वाइंट्स मैन की ड्यूटी रविवार सुबह 8 बजे तक थी. समस्तीपुर डिवीजन के उच्च रेल अधिकारियों के मुताबिक जिस समय हादसा हुआ, उस दौरान दोनों प्वाइंट्स मैन का इंजन शंटिंग का टास्क नहीं दिया गया था. प्रारंभिक जांच में रेल अधिकारी के मुताबिक एक ट्रैक से ट्रेन गुजर रही थी और दूसरी सामने ट्रैक से शंटिंग के लिए इंजन आ रही थी. दोनों प्वाइंट्स मैन इंजन की आवाज को सुन नहीं पाये और रेलवे ट्रैक पर गिर गये थे. जिससे यह हादसा हुआ. दुर्घटना या लापरवाही जांच में जुटे अधिकारी यह हादसा दुर्घटना है या लापरवाही, यह तो जांच के बाद ही पता चलेगा. वहीं हादसे के बाद समस्तीपुर मंडल के डीआरएम ने चार अधिकारियों की टीम हादसे की जांच के लिए गठित की है. अधिकारियों के मुताबिक अगर किसी भी संबंधित विभाग की लापरवाही सामने आयी तो दोषियों पर कार्रवाई होगी. जांच के लिए टीम पहुंची सहरसा जंक्शन हादसे की जांच के लिए चार सदस्य टीम गठित की गयी चार सदस्य अधिकारियों की टीम रविवार को सहरसा जंक्शन पहुंची. सीनियर डीओएम विजय प्रकाश, सीनियर डीएसओ धर्मेंद्र कुमार, सीनियर डीओपी संजय कुमार के अलावा सेफ्टी टीम में पंकज कुमार, चंदन सिंह व सुनील मलिल्क सहरसा जंक्शन पहुंचे. खबर लिखे जाने तक जांच चल रही थी. सीएमएस सहित मेडिकल टीम भेजी गई पटना रविवार सुबह दोनों घायल कर्मचारी को बेहतर इलाज के लिए पटना भेजा गया. वहीं समस्तीपुर मंडल से सीएमएस सहित अन्य रेलवे की मेडिकल टीम भी पटना भेजी गयी थी. इधर कुछ रेलवे कर्मचारियों ने कहा कि रेलवे द्वारा 12 घंटे की ड्यूटी लिए जाने से लगातार कहीं न कहीं कई दुष्परिणाम सामने आते रहते हैं. लगातार कई घंटे काम करने से कर्मचारियों में थकान, दुर्घटना की संभावना, मानसिक तनाव, और स्वास्थ्य समस्याएं होती है. इस व्यवस्था की वजह से ऐसे कई हादसे सामने आते हैं. रेलवे को कर्मचारियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के लिए लंबी ड्यूटी के बजाय उचित कार्य घंटे और आराम सुनिश्चित करना चाहिए. इन समस्याओं को लेकर कर्मचारी यूनियन को भी सक्रिय रूप से मंत्रालय के समक्ष अपनी बात तार्किक ढंग से रखनी चाहिए. अधिकारी पक्ष समस्तीपुर डिवीजन के डीआरएम विनय कुमार श्रीवास्तव ने दोनों घायल कर्मचारी को जल्द से जल्द स्वास्थ्य ठीक होने की कामना की. उन्होंने हादसे को लेकर कहा कि मामले की जांच के लिए रेल अधिकारियों की चार सदस्यों की टीम गयी है. घायलों को बेहतर इलाज के पटना में भर्ती कराया गया है. सीएमएस सहित अन्य मेडिकल टीम भी पटना भेजी गयी है. हादसा है या लापरवाही, जांच के बाद पता चलेगा. फिलहाल चार सदस्यीय अधिकारियों की टीम जांच में जुट गयी है. फोटो – सहरसा 01 व 02 – जख्मी कर्मी. फोटो – सहरसा 03 – जांच को पहुंची टीम

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel