12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पंजाब में सर्पदंश से सहरसा के दो सगे भाइयों की मौत, परिवार में मचा कोहराम

पंजाब में सर्पदंश से सहरसा के दो सगे भाइयों की मौत, परिवार में मचा कोहराम

माता पिता के साथ दो माह पूर्व मजदूरी करने गये थे पंजाब सिमरी बख्तियारपुर (सहरसा) . बलवाहाट थाना क्षेत्र के सरोजा पंचायत के रामपुर गांव वार्ड संख्या 8 से ताल्लुक रखने वाले दो मासूम भाइयों की पंजाब में सर्पदंश से मौत हो गयी. मृतक की पहचान विजय पासवान के पुत्र 10 वर्षीय आकाश कुमार और 8 वर्षीय अमन कुमार के रूप में हुई है. दोनों भाई अपने माता-पिता के साथ दो माह पूर्व पंजाब के संगरूर जिले के सुनाम शहर में मजदूरी करने गये थे. परिजनों के अनुसार बुधवार की रात सभी लोग रोज की तरह खाना खाकर सो गये थे. इसी दौरान आधी रात को दोनों भाइयों को सुप्तावस्था में ही विषधर सांप ने डंस लिया. परिजनों ने जब तक कुछ समझा, तब तक देर हो चुकी थी. एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि दूसरे को आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था. लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. दोनों मासूम भाइयों की एक साथ हुई मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं रामपुर गांव स्थित उनके घर पर भी मातम पसरा हुआ है. दादा नेपाली पासवान और दादी रामरती देवी सहित परिजनों के करुण क्रंदन से पूरा गांव गमगीन हो उठा. स्थानीय लोगों ने बताया कि विजय पासवान मेहनत-मजदूरी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते हैं. बच्चों की मौत की खबर सुनते ही गांव में सन्नाटा पसर गया. ग्रामीणों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है. इस संबंध में कुमारी चित्रा सिंह ने बताया कि एक ही परिवार के दो मासूम बेटों की इस तरह मौत ने सभी को झकझोर दिया है. यह पूरे इलाके के लिए हृदयविदारक घटना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel