सहरसा. सदर थाना क्षेत्र के शाहपुर में पुलिस ने अवैध हथियार रखने के मामले में एक युवक और एक नाबालिग को हिरासत में लिया है. मंगलवार की शाम पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि शाहपुर निवासी राजन यादव के घर के पास एक संदिग्ध युवक घूम रहा है. मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने नाबालिग को पकड़ा. उसके मोबाइल की जांच में एक कट्टे की फोटो मिली. पूछताछ में उसने बताया कि यह हथियार शिवनंदन कुमार, पिता उमेश यादव, निवासी अगवानपुर के पास है. पुलिस ने अगवानपुर वार्ड नंबर सात में छापेमारी की और शिवनंदन कुमार को पकड़ लिया. तलाशी में उसकी कमर से एक कट्टा बरामद किया गया. आरोपी कोई वैध कागजात प्रस्तुत नहीं कर सका. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर कट्टा और मोबाइल फोन जब्त कर लिया है. पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

