सत्तरकटैया . बिहरा पुलिस ने पोक्सो एक्ट का एक अभियुक्त एवं एक नशेड़ी सहित दो व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष शशि कुमार राणा ने बताया कि सिहौल निवासी अरविंद मुखिया एवं पटोरी निवासी नशेड़ी कृष्ण कुमार कामत को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. 4 लीटर देसी शराब के साथ एक तस्कर व एक शराबी गिरफ्तार कहरा. बनगांव थाना पुलिस द्वारा चलाये गये विशेष अभियान में छुपा कर रखा 4 लीटर देसी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. वहीं एक नशेड़ी को भी गिरफ्तार किया. बनगांव थानाध्यक्ष हरिश्चंद्र ठाकुर ने बताया कि देसी शराब तस्कर बरियाही साफाबाद निवासी नीरज कुमार है. जबकि नशेड़ी बलवाहाट ओपी थाना क्षेत्र के बरसम गांव निवासी धर्मेंद्र पासवान है. जिस पर विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

