प्रथम चरण में लगभग 15 हजार से अधिक कर्मियों को दिया जा रहा नियुक्ति पत्र
सहरसा. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन द्वारा तैयारी तेज कर दी गयी है. चुनाव कर्मियों के प्रशिक्षण से लेकर आचार संहिता अनुपालन तक के लगातार निगरानी हो रही है. स्वच्छ एवं शांतिपूर्ण मतदान को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट मोड में है. वहीं चुनाव को लेकर कर्मियों के प्रशिक्षण को लेकर तैयारी की जा रही है. इसको लेकर बुधवार से चुनाव कर्मियों को प्रथम नियुक्ति पत्र निर्गत किया जा रहा है. इसको लेकर प्रथम चरण में 15 हजार से अधिक कर्मियों को नियुक्ति पत्र निर्गत किया जा रहा है. इसके तहत विभिन्न दायित्वों को लेकर पदाधिकारी व कर्मियों को नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है. इसके लिए कार्मिक कोषांग द्वारा पांच टेबल पर कर्मियों की तैनाती की गयी है. जहां अलग-अलग प्रखंड के लिए नियुक्ति पत्र वितरण किया जा रहा है. वहीं 12 अक्तूबर से कर्मियों को दायित्व के अनुसार प्रशिक्षण दिया जायेगा. इस बार पीठासीन पदाधिकारी एवं पी वन पदाधिकारी को इवीएम का मॉकड्रिल के माध्यम से प्रशिक्षण दिया जायेगा. पीठासीन पदाधिकारी व पी वन पदाधिकारी इवीएम में एक सौ मॉक पोल करेंगे. जिसका पर्ची से मिलान कर लिखित फॉर्म जमा करना होगा, जिससे चुनाव के दिन किसी भी तरह की परेशानी पीठासीन अधिकारी को नहीं होगी. इस बार जिला स्कूल एवं अनुग्रह नारायण सिंह स्मारक प्लस टू विद्यालय के अलावे बीएड कॉलेज में भी कर्मियों को दो पालियों में प्रशिक्षण दिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

