13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बंदे पुरूषोत्तम की जय ध्वनि के साथ किया नगर भ्रमण

बंदे पुरूषोत्तम की जय ध्वनि के साथ किया नगर भ्रमण

भव्य रुप में मनाया गया श्रीश्री ठाकुर जी का जन्म महोत्सव, निकली भव्य शोभायात्रा सहरसा. परमप्रेममय श्रीश्री ठाकुर अनुकूल चंद्र का 137वां जन्म महोत्सव सतसंग विहार में रविवार को बड़े ही भव्य रूप में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. आश्रम परिसर में श्रद्धालुओं से भरी भीड़ के समक्ष श्रीश्री ठाकुर अनुकूलचंद्र की बातों को अनेकों विद्वानों द्वारा रखा गया. दिन भर चले सांस्कृतिक कार्यक्रमों, धर्मग्रंथों के पाठ एवं सतसंग, भजन से माहौल भक्तिमय बना रहा. सर्वप्रथम शंखध्वनि, वेद मांगलिक पाठ, उषा कीर्तन के साथ विनती-प्रार्थना से सत्संग के कार्यक्रम की शुरूआत हुई. अल्पाहार के बाद दिव्य हंस वाहन पर श्रीश्री ठाकुर की भव्य छवि के साथ हजारों भक्त शोभा यात्रा के रूप में भजन-कीर्तन करते एवं बंदे पुरूषोत्तम की जय ध्वनि के साथ नगर भ्रमण किया. भ्रमण नगर निगम के मुख्य मार्ग से होते आश्रम परिसर पहुंची. जहां विशाल भंडारे में हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया. इस दौरान दिन भर बाहर से आये व स्थानीय कलाकारों द्वारा संगीत के माध्यम से ठाकुर जी की भावधारा का संचार भक्तों में किया जाता रहा. भजन गायन में परमानंद झा, वीरेंद्र भगत, कलिंद जी, अंबिका दआ व अन्य कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी. प्रो गीता यादव के संचालन में मातृ सम्मेलन का कार्यक्रम चला. जिसमें मीरा सिंह, आशा सिंह, रूपम सिन्हा, किरण वर्मा एवं अन्य ने अपने विचार नारी जीवन को उत्कृष्ट बनाने पर रखा. युवा सम्मेलन का संचालन पुरूषोत्तम कुमार द्वारा किया गया. जिसमें मणिभूषण सिंह, विवेक पंडित एवं त्रिदिव सिंह ने शिक्षा, दीक्षा व विवाह के साथ जीवन में गुरु-आदर्श के महत्त्व पर श्रीश्री ठाकुर के निर्देशों को जनमानस के बीच रखा. उसके बाद धर्म-सभा का आयोजन प्रताप नारायण सिंह की अध्यक्षता में किया गया. सत्संग के माध्यम से श्री ठाकुर के भावधारा से लोगों को अवगत कराते सचिव अनिल कुमार बिमल, राज किशोर सिंह, ललन प्रसाद सिंह, विजेंद्र ठाकुर, रघुवंश मिश्र, अमरेश मिश्र, महेश्वरी मलाकार, भरत भूषण सिंह ने वक्तृता दी. श्रीश्री ठाकुर के वाणी पर आधारित छाड़ागाण की सम्मोहक प्रस्तुति दी गयी. जिसमें यजन, याजन, इष्टभृति, स्लस्थययनी, सदाचार, नारी, शिक्षा विषय के बारे में श्रीश्री ठाकुर के निर्देशों को संगीत के माध्यम से रखा गया. महोत्सव में बिहार सरकार के लोक स्वास्थ्य एवं अभियंत्रण विभाग के मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू ने पहुंचकर श्रीश्री ठाकुर को एवं श्री श्री बड़मा व आचार्य देव को प्रणाम निवेदन किया. सत्संग की तरफ से डॉ प्रताप नारायण सिंह ने शाल एवं ठाकुर जी की छवि के साथ मंत्री का स्वागत किया. अपने भाषण में मंत्री ने सत्संग द्वारा किए जा रहे अनेकों जनकल्याण के कार्यक्रमों का जिक्र किया. साथ ही सबों को अपने व्यस्त जीवन में से समय निकालकर सत्संग से जुडने का आग्रह किया. उन्होंने धर्म एवं सनातन पर अपने विचार रखे. सत्संग को सफल बनाने में सैकड़ों कार्यकर्ता में राजेश कुमार सिंह, सुमन कुमार, नित्यानंद सिन्हा, अशोक कुमार, आलोक जायसवाल, मानस सिंह, तापस सिंह,अनुज कुमार, पवन गुप्ता, सुधीर कुमार, अमरेंद्र कुमार, प्रशांत कुमार, राजकिशोर भगत, सुमित कुमार, कन्हैया कुमार, कमलेश कुमार, अभय यादव, पप्पू तिवारी, जितेंद्र कुमार सिंह, ब्रजेंद्र कुमार,अवधेश कुमार चीता, रंजीत कुमार, बद्री प्रसाद यादव, रौशन कुमार, डॉ अभय कुमार, ललन चौधरी, भरत पाल सहित अन्य का सहयोग महत्वपूर्ण रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel