17.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

इंदिरा गांधी की कृति को आगे बढ़ाने की ली शपथ

इंदिरा गांधी की कृति को आगे बढ़ाने की ली शपथ

जिला कांग्रेस ने मनायी इंदिरा गांधी की शहादत दिवस एवं स्व वल्लभ भाई पटेल की जयंती सहरसा . जिला कांग्रेस द्वारा भारतरत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व इंदिरा गांघी की 40वीं शहादत दिवस व पूर्व गृहमंत्री भारत रत्न स्व. वल्लभ भाई पटेल की 149वीं जयंती जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार झा की अध्यक्षता में गुरुवार को मनायी गयी. सर्वप्रथम अखिल भारतीय कांग्रेस सदस्य डॉ तारानंद सादा की अगुवाई में स्व इंदिरा गांधी की प्रतिमा पर पुष्पांजलि करते कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने इंदिरा गांधी की कृति को आगे बढ़ाने की शपथ ली. इस अवसर पर डॉ. तारानंद सादा ने कहा कि इंदिरा जी आधुनिक भरत की शिल्पकार थी. तीन बार भारतीय गणराज्य की प्रधानमंत्री रही व अपने कार्यकाल में देश के हर क्षेत्र में विकास किया. जिसमें कृषि में हरित क्रांति से भारत को आत्मनिर्भर, बेंकों का राष्ट्रीयकरण, पोखरण में भूमिगत परमाणु परिक्षण, सूचना व प्रद्योगिकी को बढ़ावा, गरीबी हटाओ का नारा देकर सरकारी लाभ देकर उनको आर्थिक सहायता देना, राष्ट्रीय सुरक्षा एवं विदेश नीति को नई दिशा देना, सोवियत संघ से दोस्ती कर भारत में अनेकों प्रोजेक्ट को लगाना, शिमला शिखर वार्ता कर कश्मीर समझौता कराना, स्वर्ण मंदिर से आतंकवादियों का सफाया करना सहित 1971 में बंगलादेशी शरणार्थी समस्या हल करने के लिए पाकिस्तान से युद्ध कर बंगलादेश की स्वतंत्रता की लड़ाई में हिस्सा लेकर 93 हजार पाकिस्तानी युद्धबंदियों सैनिकों को आत्मसमर्पण कराना, विदेश व घरेलू नीति से राष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत करना जैसे उदाहरण हैं. जो देश हित किया गया. पूर्व गृह मंत्री स्व वल्लभ भाई पटेल को जिला कार्यालय में पुष्पांजलि अर्पित करते उन्होंने कहा कि वे एक स्वतंत्रता सेनानी व आज़ाद भारत के पहले गृह मंत्री थे. स्वतंत्रता की लड़ाई में उनका महत्वपूर्ण योगदान था. जिसके कारण उन्हें भारत का लौह पुरुष कहा जाता है. जिलाध्यक्ष मुकेश कुमार झा ने कहा कि इंदिरा जी दृढ निश्चय वाली प्रधानमंत्री थी. जो भारत को सुखी, संपन्न एवं आत्मनिर्भर बनाते देश का विश्व में लोहा मनवाया. कार्यक्रम में वरीय नेता राम सागर पांडेय, मो नईम उद्दीन, वरीय उपाध्यक्ष सह मीडिया प्रभारी कुमार हीरा प्रभाकर, मनोज कुमार मिश्र, कोषाध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद जायसवाल, राम शरण कुमार, महापौर प्रत्याशी मो नज़ीर, कांग्रेस नेता प्रेम लाल सादा, इंटक अध्यक्ष सत्य नारायण चौपाल, प्रियव्रत सादा, मो माहताब आरिफ, प्रवक्ता मो साकिर हुसैन, सोशल मीडिया के आशीष कुमार, भरत झा, मो मुर्तजा खां, मो अकबर, बैद्यनाथ झा, शुभम कुमार, मंगल झा सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel