जिले के आठ थानों में शौचालय व स्नानागार की मरम्मति को लेकर 15.45 लाख रुपये जारी सहरसा. जिले के आठ थानों में शौचालय व स्नानागार की मरम्मति को लेकर पुलिस मुख्यालय पटना से 15.45 लाख रुपये जारी किया गया है. पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम इस कार्य को पूरा करेगी. इसमें सदर थाना में 4.44 लाख रुपये की लागत से पांच सीट वाला शौचालय, स्नानागार व विद्युतीकरण सहित विशेष मरम्मति कार्य को शामिल किया गया है. वहीं पतरघट थाना में 1.33 लाख की लागत से दो सीट वाला शौचालय व स्नानागार के मरम्मति का कार्य किया जायेगा. जबकि महिषी थाना में 1.33 लाख की लागत से दो सीट वाला शौचालय व स्नानागार के मरम्मती का कार्य कराया जायेगा. वहीं नवहट्टा थाना में 2.18 लाख की लागत से पांच सीट वाला शौचालय व स्नानागार के मरम्मती का कार्य कराया जायेगा. जबकि अनुसूचित जाति, जनजाति थाना में भी 2.18 लाख की लागत से पांच सीट वाला शौचालय व स्नानागार के मरम्मती का कार्य कराया जायेगा. वहीं सौरबाजार थाना में 1.33 लाख की लागत से दो सीट वाला शौचालय व स्नानागार के मरम्मती का कार्य कराया जायेगा. जबकि सलखुआ थाना में 1.33 लाख की लागत से दो सीट वाला शौचालय व स्नानागार के मरम्मती का कार्य कराया जायेगा. वहीं सोनवर्षाराज थाना में भी 1.33 लाख की लागत से दो सीट वाला शौचालय व स्नानागार के मरम्मती का कार्य कराया जायेगा. फोटो – सहरसा 25 – आदर्श सदर थाना
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है