सहरसा . 31वां सब जूनियर नेशनल नेटबॉल चैंपियनशिप के लिए जिला के मध्य विद्यालय मोहनपुर से तीन बालिका व एक बालक का चयन हुआ है. जो 25 मई से 28 मई तक मध्य प्रदेश के इंदौर में आयोजित प्रतियोगिता में भाग लेंगे. इस चयन में जिला नेटबॉल संघ सचिव राज किशोर गुप्ता का बच्चों के साथ अहम योगदान रहा. वहीं जिला नेटबॉल संघ के संरक्षक सह ग्राम पंचायत मोहनपुर के मुखिया संजीव कुमार चौधरी ने सभी ग्राम पंचायत के खिलाडियों को दो, दो हजार हजार रुपया देकर बच्चों में उत्साह बढ़ाया. उन्होंने कहा कि जहां भी हमारी जरूरत पड़ेगी हम हर सम्भव मदद करने के लिए तैयार रहेंगे. इन चयनित बच्चों ने मोहनपुर का ही नहीं प्रखंड, जिला और राज्य का नाम बढ़ाने का काम किया है. चयनित खिलाड़ियों में स्मृति कुमारी पिता विजेंद्र चौधरी, बिन्दुे कुमारी पिता रामरेश यादव, श्रवण कुमार पिता रामेश्वर साह सभी ग्राम पंचायत मोहनपुर एवं माही कुमारी पिता निरंजन गुप्ता ग्राम बलवाहाट के हैं. सभी खिलाड़ियों के साथ मध्य विद्यालय मोहनपुर के प्रधानाध्यापक राघव कुमार सिंह, शिक्षक सद्दाम, गिरधारी झा, शालील कुमार, एवं सभी शिक्षक, शिक्षिका, ग्रामीण, खेल प्रेमियों ने बच्चों को आशीर्वाद दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है