सौरबाजार . वेंटीलेटर के सहारे विद्यालय के कमरे में घुसकर साउंड, पंखा समेत हजारों रुपए मूल्य के सामान पर चोरों ने हाथ साफ किया है. घटना सौरबाजार थाना क्षेत्र के चंदौर पश्चिमी पंचायत स्थित मध्य विद्यालय बेलहा में रविवार रात की है. सोमवार को शिक्षकों द्वारा विद्यालय आने के बाद घटना की जानकारी मिलने पर प्रधानाध्यापक अजय कुमार के द्वारा एक आवेदन सौरबाजार पुलिस को देकर कार्रवाई की मांग की है. मालूम हो कि इससे पहले भी वर्ष 2024 के अगस्त माह में भी इस विद्यालय में वेंटीलेटर के रास्ते घुसकर हजारों रुपए का समान चोरी हो चुकी है. जिसका भी मामला थाना में लंबित है. स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि महेंद्र यादव, ग्रामीणों और विद्यालय के सभी शिक्षकों ने पुलिस से बराबर हो रही चोरी की घटना में शामिल चोर की पहचान कर उनपर सख्त कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है. मामले में थानाध्यक्ष अजय कुमार पासवान ने कहा कि आवेदन के आलोक में जांच कर उचित कानूनी कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

