13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हवाई सफर को लेकर तीसरी टीम ने शुरू किया हवाई अड्डे का सर्वे

हवाई सफर को लेकर तीसरी टीम ने शुरू किया हवाई अड्डे का सर्वे

टीम विस्तृत प्रतिवेदन करेगी तैयार, एयरपोर्ट विस्तार पर तेज रफ्तार से काम हुआ शुरू सहरसा . प्रमंडलीय मुख्यालय के हवाई अड्डे से उड़ान योजना के तहत हवाई सेवा जल्द शुरू होने की उम्मीद है. एयरपोर्ट अथॉरिटी की तीसरी टीम ने बुधवार को सर्वे का काम किया. जिसमें रन वे व आसपास के क्षेत्रों का जायजा लिया जा रहा है. टीम उड़ान में आने वाली बाधाओं व इलाके की जनसंख्या संबंधी जानकारी जुटा रही है. जबकि जिला प्रशासन हवाई अड्डे के विस्तार के लिए जमीन अधिग्रहण की तैयारी कर रही है. लगभग 12 एकड़ से अधिक जमीन अधिग्रहण को लेकर जिला प्रशासन नाम रिपोर्ट विभाग को भेज दी है. उड़ान योजना में शामिल सहरसा हवाई अड्डा से शीघ्र हवाई सेवा प्रारंभ करने के कार्य को गति देने के लिए एयरपोर्ट आथॉरिटी की तीन सदस्यीय टीम ने बुधवार को सर्वे प्रारंभ कर दिया है. टीम लीडर रविंद्र सिंह के साथ रजत गुप्ता व पंकज सिंह ने रन वे से चारों तरफ मोबाइल टावर, भवन, पेड़ पौधा का जायजा लिया. सर्वे टीम द्वारा अगले छह दिन तक जहां उड़ान में आने वाले अवरोध को रेखांकित किया जायेगा, वहीं इलाके की जनसंख्या, रेलवे स्टेशन, स्कूल काॅलेज, मेडिकल काॅलेज आदि की जानकारी प्राप्त कर विस्तृत प्रतिवेदन तैयार किया जायेगा. इससे पूर्व फरवरी में एयरपोर्ट आथॉरिटी की टीम ने फिजिवलिटी रिपोर्ट विभाग को समर्पित किया था. जिसमें इस हवाई अड्डा को काफी लाभकारी होने का संकेत दिया गया था. इस बीच जिला प्रशासन ने 854 मीटर लंबाई वाले वर्तमान हवाई अड्डा का पश्चिम भाग में 1121 मीटर विस्तार के लिए जमीन अधिग्रहण की तैयारी प्रारंभ कर दिया है. इसके लिए अनुमानित 12 एकड़ जमीन अधिग्रहण के लिए 67 खेसरा को चिन्हित कर लिया गया है. हवाई अड्डा का तृतीय सर्वे प्रारंभ होने से सहरसा हवाई अड्डा से शीघ्र उड़ान प्रारंभ होने की संभावना प्रबल हो गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel