13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वार्ड में टीकाकरण का स्थान निर्धारित नहीं रहने के कारण हुआ विवाद

वार्ड में टीकाकरण का स्थान निर्धारित नहीं रहने के कारण हुआ विवाद

एएनएम, आशा और वैक्सीनेशन कुरियर मैन के साथ टीकाकरण के दौरान अभद्र व्यवहार करने का है आरोप सौरबाजार . एएनएम, आशा और वैक्सीनेशन कुरियर मैन के साथ टीकाकरण के दौरान अभद्र व्यवहार करने के विरोध में मंगलवार को छठे दिन भी सौरबाजार समुदायिक अस्पताल परिसर में धरना-प्रदर्शन जारी रहा. मालूम हो कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में बिहार चिकित्सा व जन स्वास्थ्य कर्मचारी संघ के अधीन संचालित संघर्ष समिति आरआई वैक्सीन कुरियर संघ के बैनर तले खजूरी गांव में कुरियर और एएनएम के साथ बीते 11 सितंबर को एक व्यक्ति द्वारा अभद्र व्यवहार किए जाने के विरोध में दोषियों पर कार्रवाई नहीं होने से परेशान स्वास्थ्य कर्मी छठे दिन धरना-प्रदर्शन कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग पर अड़े थे. इधर खजुरी वार्ड नंबर 6 निवासी राजेंद्र यादव समेत गांव के अन्य लोगों का कहना है कि इस वार्ड में बाल विकास परियोजना द्वारा संचालित आंगनबाड़ी केंद्र नहीं है. वार्ड नंबर 6 की सेविका और सहायिका भी वार्ड नंबर 7 में हीं अपना केंद्र चलाती है. जबकि वार्ड नंबर 7 में पूर्व से ही आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हो रहा है. यहां ये लोग अपनी मर्जी से कहीं किसी के दरवाजे पर बैठकर टीकाकरण करती है. जहां टीकाकरण चल रहा था, वहीं पड़ोस में एक बीमार गर्भवती महिला को बगल में स्थित उनके घर जाकर टीका लगाने का आग्रह किया गया, जिस पर ये लोग उग्र हो गये और बेवजह आरोप लगाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel