सोनवर्षाराज. स्थानीय थाना क्षेत्र के विराटपुर गांव में एक शिक्षा विभाग के प्रधान लिपिक के सूने पडे घर व कृषि सेवा केंद्र की दुकान में अज्ञात चोरों के द्वारा गुरुवार की रात को चोरी कर लाखों रुपए नगदी सहित जेवरात की चोरी करने का एक मामला सामने आया है. चोरी की घटना की जानकारी शुक्रवार की सुबह हुई, जब घर और दुकान की देखरेख करने वाले व्यक्ति मुकेश सादा घर पहुंचा. तब घटना की जानकारी गृहस्वामी को दी गयी. जिसके बाद पीडित गृहस्वामी विराटपुर वार्ड नंबर 9 निवासी शशि शेखर सिंह उर्फ चुनचुन सिंह के द्वारा घटना की जानकारी पुलिस को दी गयी. घटना की सूचना मिलते ही सिमरी बख्तियारपुर इंस्पेक्टर मो सुजाउद्दीन व थानाध्यक्ष अविनाश कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे व कर आवश्यक जांच में जुट गये. घटना के बाबत मिली जानकारी के अनुसार गृहस्वामी शशि शेखर सिंह के सूने पडे घर और दुकान का अज्ञात चोरों के द्वारा लोहे का ग्रिल तोडकर दुकान के गल्ला में रखे करीब डेढ़ लाख रुपये व गोदरेज व दीवान पलंग से पांच हजार नगदी सहित सोने व चांदी के जेवरात की चोरी कर ली. घर की रखवाली करने वाला मुकेश सादा ने बताया कि मेरी लड़की की तबीयत खराब हो गयी थी. गुरुवार की शाम सात बजे हम अपने घर चले गये थे. शुक्रवार की सुबह 9 बजे दुकान खोलने आये तो देखे सारा ताला घर और दुकान का टूटा हुआ और सामान बिखरा पड़ा था. घटना के बाबत थानाध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है