23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मिष्ठान दुकान में चोरी, सीसीटीवी में कैद हुए चोर

मिष्ठान दुकान में चोरी, सीसीटीवी में कैद हुए चोर

पुलिस जांच में जुटी, डाकबंगला चौक की घटना से क्षेत्र में फैली दहशत सिमरी बख्तियारपुर. बख्तियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत डाक बंगला चौक के समीप स्थित एक मिष्ठान दुकान में रविवार देर रात अज्ञात चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर मिठाई, कोल्ड ड्रिंक, पानी की बोतलें, बर्तन और नगदी समेत लाखों का सामान चुरा लिया. पूरी वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. चोरी की शिकायत दुकानदार मनोज साह की पुत्री सिम्मी कुमारी ने बख्तियारपुर थाने में लिखित रूप से दर्ज कराई है.आवेदन में सिम्मी ने बताया कि उनकी मां की तबीयत खराब रहने के कारण पिता इलाज के लिए दिल्ली गये हुए हैं. इस बीच दुकान में रखे चार गैस सिलेंडर, 25 किलो मिठाई, दो लीटर वाले 25 बोतल ठंडा, छोटे साइज के 50 पीस ठंडा, एक लीटर पानी की 50 बोतलें, 10 पीस बर्तन और गल्ला में रखे 10 हजार रुपए नगद की चोरी कर ली गयी. पीड़िता ने बताया कि पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो चुकी है और चोर द्वारा तोड़ा गया लोहे का रॉड भी मौके पर मिला है, जो पुलिस के लिए अहम सुराग साबित हो सकता है. इस संबंध में थानाध्यक्ष अमरनाथ कुमार ने कहा कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है और जल्द ही चोरों की पहचान कर गिरफ्तारी की जाएगी.इधर स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर आक्रोश और भय का माहौल है.लोगों ने इलाके में पुलिस गश्ती बढ़ाने की मांग की है ताकि इस तरह की घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel