19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कॉलेज की समस्याओं को किया गया रेखांकित

कॉलेज की समस्याओं को किया गया रेखांकित

अभाविप एसएनएसआरकेएस कॉलेज की हुई बैठक सहरसा . अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सर्व नारायण सिंह राम कुमार सिंह महाविद्यालय की कॉलेज इकाई की बैठक सोमवार को कॉलेज प्रांगण में आयोजित की गयी. बैठक का आरंभ परिषद गीत से किया गया. बैठक का संचालन इकाई उपाध्यक्ष तनमय राज ने किया. वहीं नगर मंत्री अंशु कुमार ने विस्तार से कॉलेज की मूलभूत समस्याओं पर चर्चा करते कहा कि कॉलेज में पुस्तकालय में पुस्तकों की कमी है व पुस्तकालय में छात्राओं को बैठने के लिए पर्याप्त जगह नहीं है. जिससे छात्रों को प्रतिस्पर्धी परीक्षाओं की तैयारी में कठिनाई आती है. उन्होंने कहा कि महाविद्यालय परिसर में पीने के लिए स्वच्छ पानी भी नहीं है. इससे कई बार छात्रों के स्वास्थ्य भी खराब हो जाता है. खेल-कूद की सुविधाएं नहीं के बराबर है. जिससे छात्रों का सर्वांगीण विकास प्रभावित होता है. छात्रा व दिव्यांग विद्यार्थियों के लिए सुरक्षित शौचालय भी नहीं है. वही नगर मंत्री अंशु कुमार ने स्पष्ट किया कि एबीवीपी केवल समस्याए गिनाने तक सीमित नहीं रहेगा. बल्कि इन मुद्दों को कॉलेज प्रशासन एवं शासन स्तर पर मजबूती से उठायेगा. परिषद लगातार संघर्ष करेगी एवं समाधान तक चैन से नहीं बैठेगी. वहीं जिला सदस्यता प्रमुख शुभम केसरी ने संगठन विस्तार एवं सदस्यता अभियान पर जोर दिया. कॉलेज अध्यक्ष गणेश यादव ने कहा कि परिसर में छात्रों को सबसे बड़ी परेशानी साइकिल स्टैंड की है. रोजाना सैकड़ों विद्यार्थी अपनी साइकिलें असुरक्षित स्थान पर खड़ी करने को मजबूर हैं. कॉलेज मंत्री रोशन कुमार ने कहा कि कई विषयों की कक्षाएं नियमित रूप से नहीं चल रही है. बैठक में पूर्व कॉलेज मंत्री कृष्ण रजक, कॉलेज उपाध्यक्ष नवनीत यादव, रोहित कुमार, उज्वल कुमार, अमरजीत कुमार, पीयूष सिंह सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel